3 दिनों में 3 वीभत्स और दर्दनाक घटनाओं से दहला छत्तीसगढ़ : अमित जोगी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

शेयर करे
इंडिया रिपोर्टर लाइव
  • छत्तीसगढ़ में खतरे में महिलाएं और बच्चियां, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने राजधानी में किया कैंडल मार्च
  • हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ-साथ 3 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, रायपुर और गौरेला में दुष्कर्म और दरिंदिगी का शिकार हुई प्रदेश की 3 निर्दोष बेटियों को श्रद्धांजली दी और उनके बलात्कारियों को फाँसी देने और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की माँग करते हुए जमकर नारे भी लगाए
  • अमित ने कहा- तीनों घटनाओं में शराब का अहम रोल, फिर भी माताओं-बहनों की इज्जत से ज़्यादा प्यारा है भूपेश सरकार को शराब से मिलने वाला पैसा

बलरामपुर और रायपुर में हुई हैदराबाद वाली दरिंदगी तो गौरेला में हुआ दिल्ली वाला निर्भया कांड भूपेश सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल जिसके कारण आम जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास और बलात्कारियों का पुलिस प्रशासन से डर ख़त्म हो चुका है।


रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने राजधानी रायपुर में कैंडल मार्च करके हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ-साथ 3 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, रायपुर और गौरेला में दुष्कर्म और दरिंदिगी का शिकार हुई प्रदेश की 3 निर्दोष बेटियों को श्रद्धांजली दी, साथ ही उनके बलात्कारियों को फाँसी देने और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की माँग करते हुए जमकर नारे भी लगाए।

कैंडल मार्च में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष श्री अमित जोगी के साथ बलोदा बाज़ार के युवा विधायक श्री प्रमोद शर्मा, डॉक्टर ऋचा जोगी, ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, प्रभारी महासचिव श्री महेश देवांगन, लोक सभा प्रभारी डॉक्टर अनामिका पाल, मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री इक़बाल अहमद रिज़वी और प्रवक्ता भगवानु नायक, ह्रस्ष्ठ राहिल रॉऊफ़ी, युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष रिंकु रंधावा और छत्तीसगढ़ स्टूडेंट्स यून्यन (सी.एस.यू.) अध्यक्ष प्रदीप साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि 3 दिनों में 3 वीभत्स और दर्दनाक घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को दहला के रख दिया है। पहली घटना बलरामपुर के राजपुर की है जहां महिला की आग जली लाश मिली साथ ही लाश के पास शराब की बोतलें भी पड़ी है प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक बलात्कार के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए महिला की हत्या कर जला देने का लग रहा है। दूसरी घटना में रायपुर के माना इलाके में करीब 25 वर्षीय महिला और 4 वर्ष के बच्चे का अधजला शव मिला है। शरीर पर चोट के निशान भी हैं। स्थानी लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म कर महिला और बच्चे की हत्या कर दी गई है। तीसरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है जहां घर से कुछ ही दूरी पर स्थित टेकरी में गाय चरा रही 16 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ निर्भया कांड जैसी दर्दनाक घटना हो गई दो शराबियों ने युवती के साथ ना सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसके गुप्तांग में लाठी से गंभीर चोट पहुंचाई बालिका की चीख-पुकार जब उसकी बुआ के कानों में पड़ी तो वह दौड़ते हुए आई और खून से लथपथ युवती की हालत देखकर उसे थाने ले कर आई फिलहाल युवती का इलाज एमसीएच अस्पताल में चल रहा है।

जोगी ने कहा कि तीनों ही घटनाओं में शराब का अहम रोल है

गौरेला की घटना में दोनों बलात्कारी शराब के नशे में धुत थे तो बलरामपुर और रायपुर की में जले शवों के पास शराब की बोतलें मिली है। मतलब साफ है कि शराब के नशे में धुत होकर अपराधियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, फिर भी माताओं-बहनों की इज्जत से ज़्यादा प्यारा है भूपेश सरकार को शराब बिक्री से मिलने वाला दो नम्बर का पैसा।

अमित जोगी ने कहा कि जहां बलरामपुर और रायपुर में हैदराबाद वाली दरिंदगी हुई तो गौरेला में हुआ दिल्ली जैसा निर्भया कांड। पहली दो घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं जबकि तीसरी घटना में दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ रखा है। छत्तीसगढ़ जैसे शांत इलाके में लगातार इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से महिलाओं और बच्चियों के अंदर डर बैठ गया है। छत्तीसगढ़ की महिलाएं अब अपने घर के आस-पास भी सुरक्षित नहीं है। भूपेश सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल है जिसके कारण आम जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास और बलात्कारियों का पुलिस प्रशासन से डर ख़त्म हो चुका है। ऐसी अराजकता का माहौल छत्तीसगढ़ में पहले कभी नहीं रहा।

अमित जोगी ने माँग करी कि शराबखोरी के कारण बड़ते अपराधों को रोकने के लिए भूपेश सरकार को तत्काल शराबबंदी लागू कर देनी चाहिए। साथ ही ऐसे अपराधियों को फाँसी की सजा देने के लिए राज्य सरकार को भारतीय दण्ड संहिता में तत्काल संशोधन करना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले में इंदौर सबसे आगे, भोपाल दूसरा है ।

शेयर करे भोपाल ( इंडिया रिपोर्टर लाइव ) कोलार स्थित सर्वधर्म कॉलोनी निवासी (दामखेड़ा ए-सेक्टर) निवासी ओमप्रकाश राजपूत की 17 वर्षीय बेटी बीते 3 माह से गायब है। पूरा परिवार उसकी तलाश के लिए थाने से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक कई चक्कर काट चुका है, लेकिन नतीजा अब तक सिफर […]

You May Like

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय....|....अनवर शेख बने राधेश्याम...इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, बोले- हिन्दू धर्म की विशेषताओं ने खींचा ध्यान....|....अपनी मर्जी से शादी करने वालों को लगा जबरजस्त झटका, हाइकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला....|....लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण....|....2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली....|....एक्टर-राजनेता विजय के खिलाफ फतवा जारी, आरोप- इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाया....|....अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला....|....मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी एसआईटी; नौ सदस्यीय टीम गठित....|....राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक....|....दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात