
ऋचा का जोरदार डायलॉग कि कुंवारी हूं तेज कटारी हूं लेकिन तुम्हारी हूं
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ऋचा इस फिल्म की हीरो और हीरोइन दोनों हैं। फिल्म के ट्रेलर में वो शानदार अंदाज़ में छाईं हुईं हैं।

फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत इस डॉयलॉग से शुरू होती है जिसमें बोला जाता हैं – दबंगो को अपनी सत्ता का घमंड है। ऋचा चड्डा छोटे बालों में बी आर आंबेडकर की मूर्ति के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में ऋचा एक जोरदार डायलॉग भी देती हैं कि कुंवारी हूं तेज कटारी हूं लेकिन तुम्हारी हूं। फिल्म में कई बड़े धमाकेदार डायलॉग है जिनमे से एक ये भी है कि यहां सरकार उसकी बनती है हो मंदिर बनवाता है न कि उसकी जो मेट्रो बनवाता है।’मै डम चीफ मिनिस्टर’ एक ऐसी महिला के बारे में है, जो उन पुरुषों की सोच और समाज में बदलाव लाने करने का सोचती है, जिन्होंने उसे डराने, धमकाने और हराने की कोशिश की है। कुल मिलाकर उनकी ये अपकमिंग फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है.
ऋचा के अलावा इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और शुभराजज्योति भी हैं। बता दें कि पहले यह फिल्म 17 जुलाई 2020 को रिलीज की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार और डिंपल खरबंदा द्वारा निर्मित सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित कांगड़ा टॉकीज प्रोडक्शन 22 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है ।
मंदिर पॉलिटिक्स पर होगा प्रहार
वैसे ट्रेलर में एक और बाद गौर करने वाली है. सुभाष कपूर ने इशारों-इशारों में देश की पॉलिटिक्स पर भी तीखा प्रहार किया है। उस मुद्दे को भी फिल्म में उठाने की कवायद रहने वाली है. ऐसे में ऋचा की इस नई पेशकश को लेकर बज अलग ही लेवल का बन गया है। ऋचा की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स तक,सबकुछ फैन्स को उत्साहित कर रहा है. फिल्म में ऋचा के अलावा सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।