लेंगपुई हवाई अड्डा वायुसेना को देने पर सियासत, विपक्षी पार्टी MNF बोली- फैसले का अंत तक विरोध करेंगे

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

आइजोल 23 अक्टूबर 2024। मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना को सौंपने का विरोध हो रहा है। अब मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे लेंगपुई को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) को सौंपने की किसी भी योजना का विरोध करेगी। 

एमएनएफ ने कहा- किसी भी कीमत पर नहीं दिया जा सकता लेंगपुई हवाई अड्डा
मंगलवार को एमएनएफ ने अपनी 63वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान पार्टी मुख्यालय में बोलते हुए पूर्व सीएम जोरमथांगा ने कहा कि ‘लेंगपुई हवाई अड्डा राज्य के अस्तित्व और अन्य क्षेत्रों के साथ संपर्क का स्रोत रहा है। अगर सरकार लेंगपुई हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना या अन्य एजेंसियों को सौंपने पर विचार करती है, तो एमएनएफ अंत तक इसका विरोध करेगी। हवाई अड्डे को किसी भी कीमत पर दूसरों को नहीं दिया जा सकता है।’

सीएम ने कहा- अभी तक नहीं लिया है अंतिम फैसला
गौरतलब है कि बढ़ते विरोध के चलते मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने लेंगपुई हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना को सौंपने पर अभी तक फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना या निजी एजेंसियों को सौंपने की व्यवहार्यता का अध्ययन किया जा रहा है। इस काम के लिए गठित कार्य समिति वर्तमान में मामले का आकलन कर रही है और इसकी रिपोर्ट आगामी मंत्रिमंडल की बैठकों में पेश की जाएगी।

रणनीतिक रूप से अहम है ये हवाई अड्डा
लेंगपुई हवाई अड्डा, मिजोरम का एकमात्र हवाई अड्डा है और यह देश का एकमात्र हवाई अड्डा है, जिसका स्वामित्व राज्य सरकार के पास है। कुछ साल पहले वायुसेना ने इस एयरपोर्ट को वायुसेना को देने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के तहत एयरपोर्ट का पूरा संचालन वायुसेना द्वारा किया जाएगा। वहीं राज्य सरकार भी एयरपोर्ट में अपनी टर्मिनल इमारत और अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल जारी रख सकती है। यह एयरपोर्ट बेहद रणनीतिक महत्व का है और बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा के बीच स्थित है। वायुसेना मिजोरम में सुरक्षा रडार सिस्टम भी तैनात करने पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Next Post

औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन पर केंद्र सरकार को झटका, नौ जजों की पीठ ने राज्यों के पक्ष में दिया फैसला

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2024। सुप्रीम कोर्ट ने औद्योगिक शराब के उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार को झटका देते हुए राज्य सरकारों के पक्ष में फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की संवैधानिक पीठ ने सात जजों की पीठ का फैसला पलटते हुए […]

You May Like

बजरंग पूनिया का भावुक खुलासा: 'जूनियर पहलवानों के आंसुओं ने बदल दी मेरी सोच, किसान और अग्निवीर आंदोलन ने दिया नया जीवन....|....अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की वजह बनी ये एक्ट्रेस...कहा- शादी किस्मत की.......|....इजरायल ने हिजबुल्लाह के सारे प्रमुख नेताओं का किया सफाया,  एयर स्ट्राइक में चीफ नसरल्लाह का उत्तराधिकारी साफीद्दीन भी ढेर....|....हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, 'चुनाव से पहले झूठे वादे कर जनता को गुमराह कर रहे भाजपा के नेता'....|....पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा टला, यात्रियों की जान बची; जोगबनी जा रही ट्रेन के साथ हुआ ऐसा....|....औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन पर केंद्र सरकार को झटका, नौ जजों की पीठ ने राज्यों के पक्ष में दिया फैसला....|....लेंगपुई हवाई अड्डा वायुसेना को देने पर सियासत, विपक्षी पार्टी MNF बोली- फैसले का अंत तक विरोध करेंगे....|....झामुमो ने 35 प्रत्याशियों की सूची जारी की, सीएम हेमंत सोरेन इस सीट से लड़ेंगे चुनाव....|....चक्रवात दाना के दहशत से ओडिशा-बंगाल में स्कूल बंद, 150 से अधिक ट्रेने रद्द; हाई अलर्ट पर तटरक्षक बल....|....पिता-पुत्र के बदल रहे हैं दल, भाजपा नेता गणेश नाईक के बेटे ने थामा शरद पवार का दामन