वाराणसी से पीएम मोदी ने साधा मिशन 2022, यूपी में हुए बदलावों पर प्रधानमंत्री का फोकस

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 जुलाई 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे और करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी का पूरा फोकस यूपी में हो रहा बदलाव पर रहा। उन्होंने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए यूपी में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों का एक-एक कर बखान किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय बहुत मुश्किल भरे रहे। कोरोना वायरस के खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।

मोदी ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश ने जिस तरह कोरोना के सेकेंड वेव को रोका, वह अभूतपूर्व है। यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब दिमागी बुखार, इंसेफलाइटिस का सामना करने में कितनी मुश्किल आती थी। कोरोना से निपटने में यूपी के प्रयास उल्लेखनीय है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी आज कोरोना का सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है। यूपी सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन के माध्यम से हर किसी का टीकाकरण सरकार कर रही है। कहा कि यूपी में गांव के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल इंफ्रास्ट्रचर हो, सभी का सुधार हो रहा है। जहां पहले एक दर्जन मेडिकल कालेज थे, अब उनकी संख्या चार गुना हो चुकी है। बहुत सारे मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है। यूपी में साढ़े पांच सौ आक्सीजन प्लांट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। बनारस में 14 प्लांट का लोकार्पण किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग यूपी में इन्वेंस्ट नहीं करते थे, आज लोगों की पसंद यूपी बन रहा है। योगी की सरकार के कारण लोग यहां आ रहे हैं। यहां इंफ्रांस्ट्रचर के कारण लोगों को सुविधा हो रही है। यूपी के कोने कोने को चौड़ी और एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम हो रहा है। डिफेंस कारिडोर हो या अन्य एक्सप्रेस वे, इस दशक में यूपी के विकास को नई बुलंदी देने वाली है। इन पर केवल गाड़ियां ही नहीं चलेंगी, बल्कि यहां आत्मनिर्भर भारत को बल देने वाले औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में कृषि से जुड़े उद्योगों की बड़ी भूमिका होने वाली है। कृषि को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जो एक लाख करोड़ का विशेष भंड बनाया गया है, उसका लाभ देश के किसानों को मिलेगा। देश की मंडियों को आधुनिक बनाने और कृषि मंडियों को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। इस बार धान और गेहूं की रिकार्ड खरीद इसी का परिणाम है। कृषि को लेकर भी यूपी में लगातार काम हो रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है योगी जी की मेहनत का कमाल है। ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं। 2014 में सेवा करने का मौका मिला तब भी दिल्ली से प्रयास होते थे, तब लखनऊ से रोड़ा लग जाता था। आज योगी खूब कड़ी मेहनत कर रहे हैं। काशी के लोग तो देखते ही हैं कि कैसा योगी जी लगातार यहां आते हैं, एक-एक विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं। ऐसी ही मेहनत पूरे प्रदेश के लिए करते हैं। हर जिले में जाते हैं। हर काम के साथ खुद लगते हैं। यही वजह है कि यूप में बदलाव के यह प्रयास आज आधुनिक यूपी बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 
 पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है। जो माफिया राज और आतंक का राज पहले बेकाबू हो रहे थे, उन पर कानून का राज है। पहले बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप आशंकाओं में जीते थे, अब वह स्थिति बदली है।  कहा कि यूपी में सरकार आज सबका साथ और भाई भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसलिए नए नए उद्योगों का निवेश हो रहा है। लोगों को रोजगार मिल रहा है। विकास की जन-जन की भागीदारी है। आपका यह योगदान और आशीर्वाद यूपी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत हर-हर महादेव और भोजपुरी में संबोधन से की। उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद मिले क मौका मिलल हव। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सीवरेज, पर्यटन और ट्रैफिक प्रबंधन से जुड़े 1500 करोड़ से अधिक के 142 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

विकास की नई ऊंचाइयां छू रही काशीः योगी
इससे पहले पीएम मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी आज देश और दुनिया में मॉडल बनी हुई है। पीएम मोदी की प्रेरणा सभी को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर कर रहा है। कोरोना माहामारी के दौरान देश और प्रदेश को पीएम मोदी का जो मार्गदर्शन मिला, पूरी दुनिया में उसकी प्रशंसा हुई। लोगों ने उसको आत्मसात भी किया। अपनी व्यस्तताओं के बाद भी काशी की चिंता उन्होंने की। यहां के कार्यों को आगे बढ़ाने में हमेशा लगे रहे। आज फिर वह काशी को सौगातें देने पहुंचे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले सात वर्ष में काशी में 10700 करोड़ की परियोजनाएं पूरी हुई हैं। 10 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं गतिमान हैं। काशी जिन बातों के लिए तरसता था, आज काशी दुनिया की प्रेरणा बनी हुई है। काशी आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रही है।

बीएचयू में जनसभा के बाद पीएम मोदी यहीं के एमसीएच विंग जाएंगे। यहां डाक्टरों और अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ माह बाद गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। बीएचयू में जनसभा को संबोधित करने के बाद वह यहीं पर बने अस्पताल के एमसीएच विंग जाएंगे। यहां पर कोरोना की तीसरी लहर के निबटने की तैयारियों पर डॉक्टरों से संवाद करेंगे। बीएचयू के एमसीएच विंग से प्रधानमंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशनल सेंटर पहुंचेंगे। जापान सरकार की ओर से 186 करोड़ रुपये से निर्मित रुद्राक्ष का उद्घाटन जापानी राजदूत के साथ मिलकर करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से की सभी इलाकों में सेना पीछे हटाने पर बात

शेयर करेभाजपा MP का तंज- पैंगोंग सो में भारत की पहल को चीन ने टॉयलेट में फेंका इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 15 जुलाई 2021। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर पिछले साल शुरू हुआ तनाव अब तक खत्म नहीं हुआ है। जहां पहले सैन्य स्तर की […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र