बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों को 3 साल की किसान सम्मान निधि की राशि एक साथ देंगे – प्रधानमंत्री मोदी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोलकाता 24 मार्च 2021। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अहंकार को मुद्दा बनाया। ममता पर सीधा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि दीदी किसी की नहीं सुनतीं, सुन नहीं सकतीं देख तो लें। अपने इस भाषण से पहले मंच पर मोदी ने एक कार्यकर्ता के पांव भी छुए। प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण में कहा कि ममता बनर्जी की जिद की वजह से बंगाल के किसान PM किसान सम्मान निधि के फायदे से वंचित रह गए। मोदी ने बंगाल में BJP की सरकार बनने के बाद सभी किसानों को पिछले 3 साल की किसान सम्मान निधि एक साथ देने का वादा किया। पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होनी है। इस दिन यहां 30 सीटों के लिए मतदान होगा।

युवाओं को लुभाने की कोशिश

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर क्रांति के समय मेदिनीपुर अग्रणी रहा है। देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। आज जो युवा 25 साल की उम्र के हैं और वो युवा इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर है उनके लिए भी यह समय बहुत अहम है।

मोदी ने कहा कि शोनार बांग्ला का शंखनाद होता हुआ यहां हर कोई सुन रहा है। बंगाल के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है। बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है। बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज आ रही है। दो मोई आछे, दीदी जाछे। दीदी जॉछे, ऑशोल परिवर्तन आछे।

ममता बनर्जी पर निशाना, बोले- तृणमूल के पाप का घड़ा भर चुका

मोदी ने CM ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी। ओ दीदी। दीदी आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है कि अंफान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल किसने लूटा? अंफान के सताए लोग आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं? जब जरूरत होती है तब तो दीदी दिखती नहीं है, लेकिन जब चुनाव आता है कि सरकार द्वारे-द्वारे। यही इनका खेला है। पश्चिम बंगाल…यहां का बच्चा-बच्चा आपका खेला समझ गया है और इसलिए दो मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा। लोकेरा आपणा के डोरजा दिखावे। दीदी। ओ दीदी। अरे दीदी यह तृणमूल के पाप का घड़ा भर चुका है।

बंगाल के विकास के बहाने महिला वोटर्स पर फोकस

प्रधानमंत्री ने कहा कि माताएं-बहनें टीएमसी को इस चुनाव में सजा देने के लिए बहुत बड़ी संख्या में बाहर निकल चुकी हैं। मैं जहां देख रहा हूं लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। मैदान छोटा पड़ गया है। दीदी आप तो सुनती भी नहीं हो। दीदी देख लो ये तस्वीर इस बात की गवाह है। बंगाल की महिलाओं ने तय कर दिया है कि टीएमसी का खेला शेष होवे, बंगाल का विकास आरंभ होवे। बंगाल का विकास। यहां का उज्जवल भविष्य, इसके लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे। मैं यहां यही वादा करने आया हूं।

ममता के चुनावी इलाके नंदीग्राम की जनता को साधा

दीदी आप नंदीग्राम के लोगों को बदनाम कर रही हो। उन पर झूठे आरोप लगा रही हो। दीदी नंदीग्राम के स्वाभिमानी लोग आपको सजा देंगे। तृणमूल को सरोकार है हिंसा, अत्याचार के अंधकार से, तोलाबाजी से। दीदी की तृणमूल ने भ्रष्टाचार दिया। हमारी सरकार शोनार बांग्ला देगी।

PM बोले- बंगाल को बम-बंदूक और हिंसा से मुक्ति चाहिए

मोदी ने कहा कि दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरें आती हैं। धमाकों से पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव

पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

मध्यप्रदेश में करोना का कहर, आइसोलेट मरीजों पर 24 घंटे नजर रखने इंदौर में बनाया गया कोविड कंट्रोल रूम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंदौर 24 मार्च 2021 । मध्यप्रदेश व खासकर इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर नियंत्रण के नए तरीके खोजे जा रहे हैं। इसी दृष्टि से इंदौर में कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह आइसोलेट व क्वारंटीन किए गए […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच