नई दिल्ली 28 जून 2021। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के लिए विराट जिम्मेदार नहीं हैं। हाल ही में साउथम्पटन में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार आयोजित की गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। भारत को फाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली समेत टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई।
विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता का उस समय गहन विश्लेषण किया गया जब टीम इंडिया को साउथम्पटन में हार का सामना करना पड़ा। ये विराट कोहली की कप्तानी में खेली गई तीसरी आईसीसी ट्रॉफी थी। इसके बावजूद पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल का मानना है कि विराट शानदार कप्तान हैं और उन्हें आगे भी टीम की कप्तानी जारी रखनी चाहिए। कामरान ने कहा, भारतीय कप्तान वास्तव में मैच विजेता खिलाड़ी हैं लेकिन उनका थोड़ा दुर्भाग्य रहा।
अकमल ने आगे कहा, विराट कोहली बड़े खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान हैं, वह आक्रामक और बहुत भावुक हैं, जो भी कप्तान आया है वह भारत को आगे लेकर गया। इसकी शुरूआत सौरव गांगुली ने की फिर राहुल द्रविड़ और उसके बाद एमएस धोनी उस परंपरा को आगे बढ़ाया। उन्होंने आगे कहा, प्रत्येक व्यक्ति यही शिकायत करता है कि विराट ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन इसे छोड़ दिया जाए तो उन्होंने लगभग सब कुछ जीता है। भारत ने उनकी कप्तानी में बहुत सारी सीरीज जीती हैं। अकमल ने कहा, विराट का थोड़ा दुर्भाग्य है, लेकिन मुझे उनकी कप्तानी पर बिलुकल संदेह नहीं है, वह एक महान कप्तान और मैच विजेता खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने आगे कहा, भारतीय टीम प्रबंधन को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि उनकी टीम बड़े मैच क्यों नहीं जीत पाती। कामरान के मुताबिक, भारत आईसीसी ट्रॉफी न जीतने में विराट की गलती नहीं है, ऐसी क्या गारंटी है कि दूसरा कप्तान आएगा और भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिता देगा। एक टीम के तौर पर विश्लेषण करें की टीम बड़े मुकाबले क्यों हार जाती है। भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर बिखर जाती है, इसके लिए सिर्फ विराट को दोष देना ठीक नहीं, जहां तक मेरा मानना है विराट को टीम की कप्तानी जारी रखनी चाहिए।
WTC फाइनल में नहीं चला विराट का बल्ला
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। पहली पारी में उन्होंने जरूर 44 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में वे फ्लॉप रहे और 13 रन ही बना सके। उन्हें दोनों पारियों में कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपना शिकार बनाया। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम मात्र 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। काइल जैमीसन को उनकी दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।