रोजी-रोटी और परपंराओं के दीपक से सजा बाजार

indiareporterlive
शेयर करे

भूपेश सरकार ने मिट्टी के दीपक खरीदने की है अपील

दीपावली की सही सार्थकता तो मिट्टी के दीये जलाने से ही पूरी होती है। पिछले कई वर्ष से लगातार दीपावली पर दिये बनाकर बेचते आये है पर पहले की तरह अब मिट्टी के दीये खरीदने वाले कम हो गए हैं।

इंडिया रिपोर्टर लाईव

बिलासपुर। दिवाली कई लोगों के लिए अतिरिक्त खुशियां लाती है, जिनमें मिट्टी के दीये बनाने वाले लोग भी शामिल हैं। किंतु साल दर साल गिरावट के बावजूद मिट्टी के दीये बनाने वाले निराश नहीं हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों से मिट्टी के दीपकों के खरीदारों में वृद्धि हुई है जो उनके लिए संतोषजनक है। दीपों का त्यौहार दीपावली नजदीक है। कुम्हार गली-गली, चौक-चौराहों पर अब दीये बेचने के लिए निकल रहे हैं अभी भी लोग दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीपों की माला लगाकर अपने घरों को रोशन करते हैं। भूपेश सकरार ने भी कुम्हारों, शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने जनता से अपील कर रही है कि मिट्टी से बने दिये ही खरीदे ताकि उनके घर भी दीपावली की रौशनी जगमागाये। लोग मिट्टी के दीये भी खरीदने शुरू कर दिए हैं। शहर में कई स्थानों में मिट्टी के दीये बेचने वालों की दुकान लगी हुई हैं। शनिचरी, गोलबाजार तथा सड़कों और गलियों में मिट्टी के दीये बेचते देखे जा सकते है। चवन कुम्हार का कहना है कि भगवान राम के अयोध्या लौटने पर तब मिट्टी दीये जलाकर पूरे नगर को रोशन किया गया था। तब से ये मिट्टी के दीये दीपावली के मौके पर लोग अपने-अपने घरों में जलाते हैं। पहले बिजली कम होती थी, इसलिए लोग मिट्टी के दीये जलाकर ही लोग अपने घरों में रोशनी करते थे। अब तो पैसे वाले लोग बिजली की लडिय़ां लगाकर अपने घरों को रोशन करते हैं। मिट्टी के दीयों से जो घरों पर रोशनी होती है, उसकी अलग ही बात होती है। असलियत में दीपावली की सही सार्थकता तो मिट्टी के दीये जलाने से ही पूरी होती है। पिछले कई वर्ष से लगातार दीपावली पर दिये बनाकर बेचते आये है पर पहले की तरह अब मिट्टी के दीये खरीदने वाले कम हो गए हैं। छोटे दीये 10 रुपये के 15 और बढ़े दीये पांच रुपये का एक बेचा जा रहा है। इस बार सरसों का तेल अवश्य महंगा है, लेकिन फिर भी गरीब व्यक्ति अपने घरों पर दीये ही जलाते हैं। इसलिए शहर में कई स्थानों पर मिट्टी के दीये बेचे जा रहे हैं।

मिट्टी के दीये बनाने वालों की कमी


क्षेत्र में मिट्टी के दीये बनाने वाले परिवारों की संख्या एक दशक में तेजी से गिरी है। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले चवन बताते हैं कि पिछले दो-तीन दशकों से मिट्टी के दीयों की मांग घटती गई, लेकिन कुछ सालों से लोग फिर से मिट्टी के दीये खरीदने लगे हैं। अब मिट्टी के दीये बनाने वाले परिवार ज्यादा नहीं है। पहले इनकी संख्या सैकड़ों में थी। वे मानते हैं जब से बाहर से रेडिमेड एवं आकर्षक दीये बाजार में आने लगे हैं, उनके द्वारा तैयार दीपक की मांग भी बढऩे लगी है। आयातित एक दीपक की कीमत में उनके द्वारा तैयार दस दीपक बिकते हैं। हालांकि, उन्हें इनकी बिक्री से उतना लाभ नहीं मिलता, लेकिन वह खुश हैं कि उनके प्रयासों से भारतीय परंपरा जीवित है।


प्रदूषण में आएगी कमी


हरघर पर अगर सरसों तेल के दस मिट्टी के दीये एक घंटा भी जलाए जाएं तो हवा में 15 प्रतिशत तक प्रदूषण कम होगा। बीमारी फैला रहे आधे से अधिक मच्छर और कीटाणुओं का खात्मा होगा। उल्टे चाइनीज या फिर इलेक्ट्रॉनिक रंगीन लाइटें पर्यावारण सेहत के लिए खतरनाक है। पर्यावरण विशेषज्ञों ने यह खुलासा किया है। हिंदू मान्यताओं में घर में मंदिर में घी का दीपक जलाते हैं। दिवाली पर घर के दरवाजे और नाली पर दीपक जलाए जाते हैं। दिवाली के दिन तो हर घर में सरसों तेल और घी के दीप जलते थे। दीप जलाना ही अपने आप में शुद्धता का प्रतीक है। लाइट के पास मच्छर बैक्टीरिया का आना आम है। अगर दीप जलता है तो वह इन्हें खत्म करता है। सरसों तेल का दीया जलने से हवा को दूषित करने वाले सूक्ष्म कण जल जाते हैं। दीये की आगे से निकलने वाली आग और हल्का धुआं बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसलिए घर से निकलने वाले गंदे पानी की जगह पर भी दीये लगाने की मान्यता है।

Leave a Reply

Next Post

विधानसभा चुनाव: आक्रामक नहीं रहा कांग्रेस का प्रचार; सोनिया, प्रियंका समेत कई नेता रहे दूर

शेयर करे नई दिल्ली : हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है। दोनों प्रदेशों में सोमवार को वोट डाले जाएगें। पर इन प्रदेशों में कांग्रेस का चुनाव प्रचार बहुत धीमा रहा। पार्टी के कई स्टार प्रचारक प्रचार से दूर रहे। वहीं, पूर्व कांग्रेस अघ्यक्ष राहुल […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल