इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर। होली को लेकर हमेशा की तरह बच्चे खासे उत्साहित हैं। राजधानी की कॉलोनियों और बस्तियों में नगाड़ों की धुन पर जहां उमंग और उल्लास बिखर रहा है वहीं होलिका दहन की तैयारियों के लिए बच्चों की टोली लकड़ी जुटाने में व्यस्त है। जीई रोड पर ऐसे ही बच्चों की होली ठेले पर होलिका दहन के लिए लकडिय़ां ले जाते हुए नजर आई। बच्चों का कहना था कि उन्होंने खुद डाल नहीं काटी है। गिरी हुई डाल को वे होलिका दहन के लिए ले जा रहे हैं।