इंडिया रिपोर्टर लाइव
भिलाई । थाना रानीतराई क्षेत्र में टोनही प्रताडऩा से व्यथित महिला के आत्महत्या के तीन दिन बाद रानीतराई पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को कल देर शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया ने बताया कि 17 मार्च को मृतका के अपने निवास के पास आरोपियों और मृतिका के परिजनों के मध्य विवाद हुआ था। इसके बाद मृतका ने व्यथित होकर घर के पीछे बाड़ी में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 18 मार्च को सूचना पर से थाना रानीतराई में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों में विजय साहू (37 वर्ष) ग्राम रीवागहन, चंदू साहू (6 1 वर्ष) ग्राम रीवागहन, खोरबहारा साहू (53 वर्ष) ग्रामी रीवागहन, दूजराम साहू (37 वर्ष) ग्राम खपरी द्वारा मृतका को टोनही कहकर प्रताडि़त किया गया था। घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में भी मृतका द्वारा आरोपियों का नाम उगेखित किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया। कल थाना रानीतराई पुलिस टीम द्वारा देर शाम को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।