टीकाकरण नीति पर बवाल: भारत की कार्रवाई पर ब्रिटेन का जवाब, तकनीकी सहयोग पर दोनों देश संपर्क में

bhagwat jaiswal
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लंदन 02 अक्टूबर 2021। भारतीय कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता न देना ब्रिटिश सरकार को महंगा पड़ गया। कोविशील्ड की दोनों टीकाकरण के बाद भी ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिए क्वारंटीन से गुजरने का आदेश जारी किया था। इसी बीच भारत ने करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए भारत में 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा। इस पर ब्रिटेन ने कहा कि भारत की टीकाकरण नीति को अपने देश में विस्तार करने और लागू करने के लिए तकनीकी तौर पर भारत के साथ जुड़े हुए हैं। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में टीकाकरण नीति का विस्तार करने पर काम जारी रखे हुए हैं, जल्द ही इसे मान्यता दी जाएगी। 

भारत ने ब्रिटेन को दी थी चेतावनी

दरअसल, ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले ब्रिटेन ने भारत में लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को ही मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था। भारत ने करारा जवाब देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने वैक्सीन को तो मंजूरी दे दी, लेकिन तकनीकी पेंच फंसाते हुए सर्टिफिकेट पर सवाल उठाया था।

ब्रिटेन ने कोविशील्ड को मान्य टीकों की लिस्ट से किया बाहर

बता दें कि हाल ही में ब्रिटिश सरकार ने 4 अक्तूबर से लागू होने वाली नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की है, इसमें कोविशील्ड टीका को मान्य टीकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इस पर भारत ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी, लेकिन इसके बाद भारत में टीका लगने पर जारी होने वाले CoWin सर्टिफिकेट को लेकर पेंच फंसा दिया। इसके चलते टीके को मंजूरी मिलने के बाद भी भारतीय यात्रियों को राहत नहीं मिली। यही नहीं सर्टिफिकेट को मान्यता न मिलने की वजह से भारत में दो डोज ले चुके लोगों को भी अनवैक्सीनेटेड ही माना जाएगा और उन्हें क्वारंटीन नियम का पालन करना होगा। 

Leave a Reply

Next Post

केजरीवाल ने कहा : आर्थिक मदद के लिए कोरोना से मरने वालों का मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी नहीं

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 02 अक्टूबर 2021। कोरोना महामारी की वजह से मरने वालों का मृत्यु प्रमाण पत्र अब दिल्ली सरकार की आर्थिक सहायता योजना के लिए जरूरी नहीं है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए परिजन […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा