रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा, राजदूत निकोलाई कुदाशेवी ने बताया किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 दिसम्बर 2021 । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन छह दिसंबर को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. पुतिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेवी ने इस यात्रा को लकेर कहा, शिखर सम्मेलन के नतीजों के बारे में बातचीत करने वाली टीमें काम कर रही हैं. लेकिन आज जो स्पष्ट है वह यह है कि नतीजों में से एक एक बड़ा और संयुक्त राजनीतिक बयान होगा.

राजदूत ने कहा, ये एक बहुत व्यापक पेपर होगा. इसमें वैश्विक मुद्दों से शुरू होने वाले हमारे संबंधों के सभी आयामों को शामिल करने वाले दस्तावेज और आधुनिक दुनिया में अपनी केंद्रीय स्थिति को दिखाने वाली संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धताएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद इसमें क्षेत्रीय मुद्दे और अफगानिस्तान जैसे मुद्दे शामिल होंगे. इसमें कोविड चिंताओं को शामिल किया जाएगा और द्विपक्षीय संबंधों के लिए अधिक जगह दी जाएगी. नई तकनीकों, विचारों, लोगों और क्षेत्रों को साथ लाने पर चर्चा की जाएगी. इस दौरे पर बड़ी मात्रा में समझौतें और ज्ञापन की उम्मीद जताई जा रही है.

पुतिन का दौरा काफी खास

रूसी राजदूत ने कहा, बयान की जानकारी सभी को दी जाएगी, जैसा कि आमतौर पर द्विपक्षीय देशों के बीच के मामले में होता है. ये बैठक राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को आकार देने के लिए हमारे द्विपक्षीय सहयोग को गति देते हुए बड़े, व्यावहारिक और आर्थिक परिणाम लाएगी. ये सबसे दिखने वाले आयाम है, जहां कोई नई समझ, समझौते और ज्ञापन के प्रकट होने की उम्मीद कर सकता है. तो, अभी के लिए यह स्पष्ट है कि यह एक सामान्य घटना नहीं होगी. रूसी राष्ट्रपति पुतिन का ये दौरा काफी खास होने वाला है. इसमें वह द्विपक्षीय एवं विशेष सामरिक संबंधों के सभी आयामों पर विस्तृत चर्चा करेंगे.

रक्षा और विदेश मंत्री भी करेंगे अपने समकक्षों से मुलाकात

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दिल्ली में 21वां भारत-रूस शिखर वार्ता दोनों नेताओं को क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर उपलब्ध कराएगा. यह उम्मीद है कि दोनों नेता अफगानिस्तान में स्थिति और कोविड-19 महामारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बागची ने छह दिसंबर को दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ताओं का ब्योरा देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोयगु के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता करेंगे.

Leave a Reply

Next Post

चलती ट्रेन से कूद गई महिला और फिर...देखिए कैसे पुलिस जवान ने बचाई जान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 दिसम्बर 2021 । रेलवे प्लेटफॉर्म पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में सतर्कता का स्तर बढ़ जाने से इन दुर्घटनाओं को भीषण रूप से लेने से पहले रोका जाने लगा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा