रायपुर। प्रदेश में इन दिनों मंत्री, विधायकों का अधिकारियों के सामने एक नहीं चल रहा है. मंत्री के आदेश के बाद भी जनहित के कार्यों का काम अधिकारी नहीं कर रहे हैं. दरसअल पूरा मामला राजधानी रायपुर का है. जहां हजारों डायवर्सन मामला पेंडिंग है. जिससे जनता भारी परेशान है. डायवर्सन के लिए चार महीने से भटक रहे कृष्ण कुमार अग्रवाल ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार-पांच दिन कार्यालय से गायब रहते हैं. भू-राजस्व संहिता के नियम को नहीं मानते. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर राजस्व मंत्री, स्थानीय विधायक, कलेक्टर से की जा चुकी है. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मामले की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भी लिख चके हैं. पत्र में लिखा है कि शासन ने डायवर्सन के प्रकरण में सरलीकरण किया है. लेकिन शासन के निर्देशों का पालन रायपुर में ना होकर अपनी स्वयं का नियम बनाकर आवेदकगण को परेशान किया जा रहा है. आज पिछले 4 महीने में 850 प्रकरण लंबित है. इस मामले में वो डायवर्सन के निराकरण करने की मांग की है, जिससे जरुरत मंद लोगों को इसका लाभ मिल सके. वहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि डायवर्सन कार्य को न रोके. अब काम क्यों रूका है अधिकारियों से बातचीत से पता चलेगा. इस संबंध में रायपुर कलेक्टर भारतीय दासन से संपर्क करने की गई, लेकिन कलेक्टर मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है या फिर यूं ही मंत्री के आदेशों का उल्लंघन होता रहेगा.