ज्ञानवापी सर्वे: रो पड़े हटाए गए अजय मिश्रा, बोले- मुझे अब और परेशान मत करो

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वाराणसी 18 मई 2022। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे से हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा लगातार सफाई पेश कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिश्रा रोने लगे और कहा कि उन्होंने सभी कामों को पूरा किया, जो उन्हें दिए गए थे। खास बात है कि वकील पर सर्वे मामले की जानकारी लीक करने के आरोप लगे थे। उन्होंने स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह पर भी आरोप लगाए थे।

मिश्रा बातचीत के दौरान रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और जो भी विशेष अदालय आयुक्त विशाल सिंह ने मुझसे करने के लिए कहा, मैंने किया। इसके बाद भी मुझ पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया। उन्होंने कोर्ट जाने से पहले मुझे बताया भी नहीं। कोर्ट ने वकील के व्यवहार को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बताया था और जोर दिया था कि कोर्ट की तरफ से नियुक्त अधिकारी को जनता के सेवक के रूप में काम करना चाहिए। कोर्ट ने कहा, ‘लेकिन मिश्रा ने निजी कैमरामैन नियुक्त किया, जो जानकारी लीक कर रहा था।’ रिपोर्ट के अनुसार, मामले में मुस्लिम पक्ष भी लगातार अजय मिश्रा पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहा था। साथ ही पहले भी उन्हें हटाए जाने की मांग की गई थी।

सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केवल कैमरा पर्सन के बयान को लेकर सफाई की मांग की थी। उन्होंने कहा, ‘अजय मिश्रा को हटाया नहीं गया था। वह अभी भी हमारी टीम में हैं। वह सर्वे पर अपनी स्वतंत्र रिपोर्ट जमा करेंगे, जो उन्होंने 6 मई और 7 मई को किया था। चीजें प्रक्रिया के हिसाब से आगे नहीं बढ़ रही थी। मैंने केवल सहयोग करने के लिए कहा था।’

मिश्रा ने कहा, ‘वह बड़े भाई की तरह हैं। वह जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन मुझे उनके आरोपों से बहुत दुख हुआ है। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वह मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाएंगे। मैं कभी भी बेइमान नहीं था। जबकि, सिंह का कहना है कि उन्होंने मिश्रा पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने कोर्ट को दिए अपने आवेदन में केवल इस बात का जिक्र किया है कि मीडिया में जानकारी लीक करने वाला कैमरामैन उनकी टीम में था। कोर्ट में लोगों ने उनपर आरोप लगाए। मैं अपने छोटे भाई की तरह उनकी इज्जत करता हूं। वह कन्फ्यूज हैं।

सिंह ने कहा, ‘उन्होंने कोई गलती नहीं की है। मैं उनसे बात करूंगा और कन्फ्यूजन दूर करूंगा। हम साथ सर्वे रिपोर्ट जमा करेंगे।’ हालांकि, मिश्रा ने इसपर कहा, ‘मेरे खिलाफ उनके आवेदन पर कोर्ट ने कार्रवाई की है। मुझे बस अपनी तरह से रहने दें। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि मुझे और परेशान न करें।

Leave a Reply

Next Post

रूस को बड़ा झटका, NATO जॉइन करने पहुंचे पड़ोसी देश फिनलैंड और स्वीडन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 18 मई 2022। फिनलैंड और स्वीडन ने 18 मई को नाटो गठबंधन में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है। फिनलैंड और स्वीडन ने कहा कि नाटो गठबंधन में शामिल होने का फैसला यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से प्रेरित […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र