हिमाचल विधानसभा चुनाव : टिकट की चाह में शुरू हो गया इधर से उधर का सिलसिला, धड़ाधड़ पार्टी बदल रहे नेता

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

शिमला 29 जुलाई 2022। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे के कुनबे में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिमी राम और भाजपा के तीन बार के विधायक राकेश वर्मा की पत्नी इंदू वर्मा ने इसी हफ्ते कांग्रेस का दामन थाम लिया था. भाजपा से कांग्रेस में गए इन नेताओं के जाने से कई और नेताओं के दल छोड़ने की संभावना बढ़ गई. ऐसे में भाजपा ने डैमेज कंट्रोल अभियान शुरू कर दिया है, कांग्रेस में 5 साल पहले बीजेपी छोड़कर गए कई नेता अब फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस तरह भाजपा ने दल बदल का हिसाब जल्द ही पूरा कर लिया. विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले ही हमीरपुर से स्वर्गीय जगदीश चंद्र ठाकुर की बहू उर्मिल ठाकुर, जुब्बल कोटखाई से नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा और धर्मशाला से गद्दी नेता राकेश चौधरी ने हाल ही में बीजेपी में वापसी की है.

टिकट की चाह में थामा भाजपा का दामन

उर्मिल ठाकुर 2017 विधानसभा चुनाव सें पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं. उर्मिल ठाकुर स्वर्गीय जगदेव चंद्र ठाकुर की बहू हैंं, लेकिन अब विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने घर वापसी की है. वहीं उनके साथ चेतन बरागटा और आम आदमी पार्टी के नेता राकेश चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ली है. राकेश चौधरी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए थे. इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को झटका लगा है, भाजपा में शामिल ये टिकट के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

दल-बदल की प्रक्रिया हुई तेज

हिमाचल विधानसभा चुनाव में अब एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने का सिलसिला शुरू हो चुका है. हाल ही में भाजपा से कई नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. अब भाजपा में भी उर्मिल ठाकुर, राकेश चौधरी और चेतन बरागटा के बीजेपी में शामिल होने के पीछे उनकी टिकट की चाह को देखा जा रहा है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में दो ही दल प्रमुख हैं जिनके बीच हर 5 साल में पिछले चार दशक से सत्ता परिवर्तन होता रहा है. इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के टिकट की चाह रखने वाले नेताओं का पार्टी छोड़ने और पकड़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है. उर्मिल ठाकुर भी 2017 के चुनाव से पहले टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस गईं थी अब फिर चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में वापसी की है.

Leave a Reply

Next Post

हैप्पीनेस उत्सव में केजरीवाल बोले : 'ऐसा हो कि जब हम दुनिया से जाएं तो जग रोए और हम हंसें'

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 29 जुलाई 2022। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया समापन समारोह में शामिल हुए हैप्पीनेस उत्सव दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई