सीएम भूपेश को है छत्तीसगढ़वासियों की चिंता, लॉकडाउन खुलने की स्थिति पर कोरोना को नियंत्रण में करने पीएम मोदी को लिखा पत्र

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि देश वर्तमान में COVID-19 वायरस प्रभावित आपदा से जूझ र रहा है. छत्तीसगढ़ देश के सर्वप्रथम राज्यों में से एक हैं, जहाँ 18 मार्च को COVID-19 का पहला मरीज मिलने के बाद 21 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. आपके निर्णयानुसार राज्य में 14 अप्रैल तक पूर्ण “लॉकडाउन” की स्थिति लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि लॉकडाउन को खोला जाता है, तो कोरोना वायरस और फैल सकता है. इसलिए अनुरोध है कि पहले व्यापक विचार विमर्श कर फैसला ले, जिससे वायरस को नियंत्रण में रखा जा सके.

पत्र में आगे लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 4 अप्रैल तक कुल 1590 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये थे. जिनमें से 1375 व्यक्ति के परिणाम निगेटिव, 205 की जांच जारी और 10 व्यक्ति COVID-19 वायरस से पीड़ित पाये गये थे. इन 10 व्यक्तियों में से आज तक 8 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बाकी बचे 2 मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हई है और न ही कोई गंभीर रूप से संक्रमित है.

शासन की ओर से किये गये उपायों और अनुशासित जन के सहयोग से अभी तक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन देश के अन्य भागों में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है. जैसे-जैसे कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ेगी, संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है.

देश में यदि 14 अप्रैल के पश्चात ट्रेन, वायु यातायात और अन्तर्राज्यीय सड़क परिवहन आरंभ किया जाता है तो यह संभावना है कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से कोरोना संक्रमित व्यक्ति आ सकते है. जिसमें राज्य को नई कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. इसी तरह की स्थितियां अन्य राज्यों में भी उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अन्तर्राज्यीय आवागमन को आरंभ करने के निर्णय लेने से पहले व्यापक विचार विमर्श कर ऐसे ठोस उपाय कर लिये जाए. जिससे कि पूरे देश में कोरोना (COVID-19) के फैलने की स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके.

Leave a Reply

Next Post

लघु वनोपजों के संग्रहण के समय एक दूसरे से तीन मीटर की दूरी बनाए: मंत्री अकबर

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर । छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन अवधि में भारत सरकार गृह मंत्रालय की गाईड लाइन और राज्य के दिशा निर्देशों के तहत वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्रामीणों को लघु वनोपजों के संग्रहण के समय एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय