सीएम भूपेश को है छत्तीसगढ़वासियों की चिंता, लॉकडाउन खुलने की स्थिति पर कोरोना को नियंत्रण में करने पीएम मोदी को लिखा पत्र

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि देश वर्तमान में COVID-19 वायरस प्रभावित आपदा से जूझ र रहा है. छत्तीसगढ़ देश के सर्वप्रथम राज्यों में से एक हैं, जहाँ 18 मार्च को COVID-19 का पहला मरीज मिलने के बाद 21 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. आपके निर्णयानुसार राज्य में 14 अप्रैल तक पूर्ण “लॉकडाउन” की स्थिति लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि लॉकडाउन को खोला जाता है, तो कोरोना वायरस और फैल सकता है. इसलिए अनुरोध है कि पहले व्यापक विचार विमर्श कर फैसला ले, जिससे वायरस को नियंत्रण में रखा जा सके.

पत्र में आगे लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 4 अप्रैल तक कुल 1590 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये थे. जिनमें से 1375 व्यक्ति के परिणाम निगेटिव, 205 की जांच जारी और 10 व्यक्ति COVID-19 वायरस से पीड़ित पाये गये थे. इन 10 व्यक्तियों में से आज तक 8 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बाकी बचे 2 मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हई है और न ही कोई गंभीर रूप से संक्रमित है.

शासन की ओर से किये गये उपायों और अनुशासित जन के सहयोग से अभी तक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन देश के अन्य भागों में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है. जैसे-जैसे कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ेगी, संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है.

देश में यदि 14 अप्रैल के पश्चात ट्रेन, वायु यातायात और अन्तर्राज्यीय सड़क परिवहन आरंभ किया जाता है तो यह संभावना है कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से कोरोना संक्रमित व्यक्ति आ सकते है. जिसमें राज्य को नई कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. इसी तरह की स्थितियां अन्य राज्यों में भी उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अन्तर्राज्यीय आवागमन को आरंभ करने के निर्णय लेने से पहले व्यापक विचार विमर्श कर ऐसे ठोस उपाय कर लिये जाए. जिससे कि पूरे देश में कोरोना (COVID-19) के फैलने की स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके.

Leave a Reply

Next Post

लघु वनोपजों के संग्रहण के समय एक दूसरे से तीन मीटर की दूरी बनाए: मंत्री अकबर

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर । छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन अवधि में भारत सरकार गृह मंत्रालय की गाईड लाइन और राज्य के दिशा निर्देशों के तहत वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्रामीणों को लघु वनोपजों के संग्रहण के समय एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच