130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन, यात्री बोले- हवाई जहाज से भी ज्यादा मजा आ रहा है

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 11 दिसंबर 2022। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक चलेगी। इस ट्रेन की खास भारत यह है कि इसके सभी क्रू मेंबर नागपुर डिवीजन से हैं। वंदे भारत ट्रेन सोमवार को बिलासपुर से वापस नागपुर लौटेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी स्टेशन पहुंचे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे। इसके अलावा, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ट्रेन का स्वागत करने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

हवाई जहाज की तुलना में कम शोर

ट्रेन में बैठे ऐसे यात्री, जो हवाई यात्रा कर चुके हैं, ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन एक हवाई जहाज की तुलना में कई गुना कम शोर करता है। हमारा अनुभव है कि हवाई जहाज में यात्रा करने वाले अन्य लोग भी इस ट्रेन को निश्चित रूप से पसंद करेंगे। वहीं, वंदे भारत में सफर करने वाले यात्री मनीष ने कहा कि इससे शानदार और क्या होगा। भारतीय रेलवे का यह कदम सराहनीय है। इससे पर्यटकों को भी लाभ होगा।

‘अब आधे समय में पूरा होगा सफर’

नागपुर से बिलासपुर आ रहे रोशन कुमार ने कहा कि उनका घर बिलासपुर में हैं। पहले भी आना-जाना होता रहा, लेकिन आठ से 10 घंटे का सफर होने के कारण यात्रा करने का मन नहीं करता था। अब लगभग आधे समय में सफर पूरा होगा। मुझे आशा है कि वंदे भारत हम सभी को सुखद और सफल यात्रा के साथ आनंद से भर देगा।

यात्रियों को मिलती है अगले स्टेशन की जानकारी

वंदे भारत ट्रेन में उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को अगले स्टेशन की जानकारी दी जाती है, जिससे यात्रियों को अपने स्टेशन पर उतरने में मदद मिल रही है। आम तौर पर देखा जाता है कि यात्री जानकारी नहीं होने या फिर सो जाने के कारण अपने स्टेशन पर उतर नहीं पाते। कई बार तो ऐसा होता है कि वे अपने गंतव्य स्टेशन से आगे जा सकते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के तहत अब वे अपने गंतव्य स्टेशन पर ही उतर पाएंगे।

प्लेटफार्म की तरफ ही खुलता है गेट

वंदे भारत ट्रेन की खासियत है भी कि जिस तरफ प्लेटफार्म होगा, उसी तरफ का गेट खुलेगा, विपरीत दिशा में गेट नहीं खुलेगा। ट्रेन में यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ट्रेन के एक कोच की लंबाई 24 मीटर है। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है।

Leave a Reply

Next Post

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 18 दिसंबर को, 2024 के लोकसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 दिसंबर 2022। आम आदमी पार्टी  की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 18 दिसंबर को होगी। बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव   को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। हाल ही में, ‘आप’ ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 13 फीसद […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र