सीएम शिंदे का उद्धव पर तंज, कहा- केंद्र से अच्छे संबंध रखने की जरूरत, काम जमीन पर होता है, ऑनलाइन नहीं

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 26 फरवरी 2023। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विकास निधि प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए और काम जमीन पर होता है ऑनलाइन या घर से नहीं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य के लिए अहंकार को एक तरफ रखने की जरूरत है। 

केंद्र से व्यवहार करते समय अहंकार को अलग रखना होगा
सीएम शिंदे ने राज्य में विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ अच्छे कामकाजी संबंध रखने पर जोर दिया। आगे शिंदे ने कहा कि विकास करने के लिए, किसी को भी मैदान में आने की जरूरत है। आप ऑनलाइन या फेसबुक के माध्यम से काम नहीं कर सकते। एक मुख्यमंत्री को विकास के लिए धन प्राप्त करने के लिए केंद्र से व्यवहार करते समय अहंकार को अलग रखना होगा।

सत्ता की लालसा में बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को धोखा दिया
वहीं कार्यक्रम में चुनाव आयोग द्वारा उनके गुट को असली शिवसेना के रूप में चुने जाने और उसे तीर-धनुष का चुनाव चिन्ह दिए जाने पर शिंदे ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की थी। शिवसेना के अधिकांश विधायक, सांसद, (पूर्व) नगरसेवक मेरे साथ हैं। साथ ही महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने सत्ता की लालसा में बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को धोखा दिया।

बता दें कि मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के गंभीर प्रभावों के बावजूद, भारतीय जनता पार्टी नियमित रूप से ठाकरे पर उपनगरीय बांद्रा में अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ से शासन करने और जिलों का दौरा नहीं करने का आरोप लगाती थी। उद्धव ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि बाद में मुख्यमंत्री कार्यकाल साझा करने के अपने वादे को तोड़ दिया था। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी का गठन किया और जून 2022 तक शासन किया, इसके बाद शिंदे के विद्रोह ने राज्य सरकार को गिरा दिया।

कार्यक्रम में शिंदे ने कहा कि जब आपने (उद्धव) कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाई तो शिवसेना की विचारधारा को विश्वासघात का सामना करना पड़ा, जिसे बालासाहेब ने आपसे दूरी बनाकर रखने को कहा था। शिंदे ने यह भी कहा कि वह शिवसेना की संपत्तियों पर दावा नहीं करेंगे और कहा कि बालासाहेब ठाकरे की विरासत और विचारधारा वह है जिसे उन्होंने और उनके समर्थकों ने संजोया है।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, येदियुरप्पा के जन्मदिन पर किया उनका अभिवादन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 27 फरवरी 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम ने यहां मंच पर मौजूद कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान पीएम ने हाथ […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी