इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 20 जनवरी 2021। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज छिंदवाड़ा शहर में स्थित आरोग्य मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कॉर्डियक आईसीयू ईकाई का लोकार्पण किया और हॉस्पिटल का अवलोकन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है कहा कि कॉर्डियक आईसीयू के शुभारंभ होने से छिंदवाड़ा जिले के हृदय रोगियों को सुविधा होगी और उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सक-स्वास्थ्यकर्मियों ने जिस समर्पण भाव से सेवा की और इस संक्रमण का सामना किया, वह सराहनीय हैं। मुझे यह बताया गया है कि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमण का टीकाकरण भी होगा। इसके लिए मैं अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देती हूं। यह खुशी की बात है कि सरकारी अस्पताल के अलावा निजी हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है। सुश्री उइके ने कहा कि कोरोना संक्रमण का वैक्सिन आ गया है, मगर फिर भी हमें सावधानी बरतनी है, मास्क पहनना और दो गज की दूरी इत्यादि मानदंडों का पालन करना है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अजय मोहन वर्मा ने बताया कि यहां विभिन्न प्रकार के बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से इलाज की सुविधा है। पिछले दिनों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कई मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर दौलत सिंह ठाकुर, सत्येन्द्र ठाकुर, हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक दीपक खंडेलवाल तथा अन्य चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।