तार काटकर बॉर्डर पार, 2 विदेशी चोर गिरफ्तार: 1500 में बनवाया आधार कार्ड, फिर पूरे देश में करते हैं चोरी

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

दुर्ग 04 मई 2023। दुर्ग पुलिस ने स्मृति नगर में 60 लाख से अधिक की चोरी के मामले में दो बांग्लादेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने भारतीय सीमा की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक वो बॉर्डर की तार काटकर सीमा पार करते हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल पहुंच कर महज 1500 रुपए में आधार कार्ड बनवाकर भारत की पहचान ले लेते हैं। फिर पूरे देश में घूम-घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। दुर्ग पुलिस ने स्मृति नगर चोरी के मामले में मो. हसमत खलीफा (22 साल) निवासी होसाईपुर थाना राजौर जिला मदारीपुर बांग्लादेश और अलताफ हुसैन (35 साल) निवासी दक्षिण विद्यानंदी थाना राजौर जिला मदारीपुर बांग्लादेश को पश्चिम बंगाल के जिला बरईपुर से गिरफ्तार किया है। ये लोग पिछले 4 महीने से यहां दूसरी पहचान से रह रहे थे। आरोपी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

एसपी ने जब हसमत से पूछा कि वो बांग्लादेश से भारत कब आया था तो उसने बताया कि वो 4 महीने पहले बहली बार भारत आया। उसने बताया कि बांग्लादेश से भारत आने के लिए दलाल को प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपए देना होता है। इसके बाद वो बॉर्डर की तार को काट देता है और ये लोग नीचे से निकलकर भारत बांग्लादेश सीमा को पार कर लेते हैं। यहां से ये लोग पश्चिम बंगाल पहुंचते हैं और 1500 रुपए में नई पहचान बनवा लेते हैं। इन आरोपियों ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

12 लोगों का है चोर गिरोह
आरोपी ने बताया कि उन लोगों का 12 लोगों का गिरोह है। वे पिछले 15 सालों से चोरी का काम करते आ रहे हैं। इनका मास्टर माइंड गोकुल निषाद है। वो हिंदी भी जानता है। उसी के इशारे पर ये लोग चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ये लोग अब तक भारत के कई राज्यों में बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दुर्ग पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।

ताला तोड़ने का हथियार तकिए के नीचे रखकर सोता था आरोपी
दुर्ग पुलिस ने अलताफ हुसैन के पास से लोहे का बना एक विशेष हथियार भी जब्त किया है। इसका उपयोग वो घर का या अन्य बड़े से बड़ा ताला तोड़ने में करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट और नगद रुपए जब्त की है।

बिना वीजा परिवार लेकर रहते थे भारत में
आरोपी बॉर्डर के रास्ते परिवार भी लेकर भारत आ चुके हैं। ये लोग बिना वीजा के बंगाल में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। इतनी बड़ी सुरक्षा में चूक करने के बाद भी इनको बंगाल पुलिस पकड़ती नहीं यह समझ से परे है।

9 महीने माल्टा की जेल में काट चुका है सजा
मो. हसमत ने भारत में चोरी करके काफी पैसा इकट्ठा कर लिया था। इसके बाद वो यूरोप घूमने चला गया था। वहां लीबिया पुलिस ने उसे गैर कानूनी काम करते पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी 9 महीने तक माल्टा की जेल में बंद रहा। उसके बाद वहां से छूटकर भारत आया और फिर से चोरी करने लगा।
हवाला के जरिए भेजते थे पैसा
आरोपियों ने बताया कि वो लोग हवाला के रास्ते बांग्लादेश अपने परिवार वालों तक पैसा भेजते थे। हवाला दलाल को भारतीय रुपए देते थे और वो 20 प्रतिशत कमीशन काटकर बाकी रकम उन्हें बांग्लादेशी करेंसी में उनके बताए पते पर पहुंचा देता था।

Leave a Reply

Next Post

इंडियन टेनिस क्रिकेट स्पोर्ट्स अवार्ड का प्रोमो लॉन्च

शेयर करेनीलेश भिंताड़े स्पोर्टस फाउंडेशन द्वारा 23 मई को पुणे में होगा समारोह इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 04 मई 2023। मुम्बई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना में इंडियन टेनिस क्रिकेट स्पोर्ट्स अवार्ड का प्रोमो लॉन्च किया गया। यह शानदार पुरस्कार समारोह पुणे में 23 मई 2023 को होने जा रहा है, […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र