एनडीए गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 सीटें जीतेगा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दावा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

भुवनेश्वर 24 सितम्बर 2023। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया है कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें हासिल करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता में वापसी करेगा। प्रधान ने यह भी कहा कि भाजपा अगले साल ओडिशा में सरकार बनाएगी, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यहां पार्टी का चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक मंच पर भाजपा की रणनीतियों के बारे में खुलासा नहीं करेंगे। प्रधान ने शनिवार को ओडिशा साहित्य महोत्सव के एक सत्र में कहा कि भगवा पार्टी ने चुनाव से पहले पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा किए बिना महाराष्ट्र, हरियाणा और अन्य स्थानों पर चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में भी हम इसी तरह से जीत हासिल करेंगे।

एक सवाल के जवाब में प्रधान ने कहा कि विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत आने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे 10 लाख छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं। विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत आने का न्योता देने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूजीसी जल्द ही फॉरेन यूनिवर्सिटी रेगुलेशन पॉलिसी लाएगा। इस संबंध में काम चल रहा है। विदेशी विश्वविद्यालयों भारत में लाने में कोई जटिलता नहीं है। हम अपने नियमों और शर्तों पर विश्व के सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों को भारत में लाना चाहते हैं। प्रधान ने कहा कि भारतीय संस्थान भी विदेश में अपना कैंपस खोल रहे हैं। जैसे- आईआईटी चेन्नई ने अफ्रीका के तंजानिया में अपनी शाखा खोली है और आईआईटी दिल्ली संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में कैंपस खोलने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, हमें भारतीय छात्रों को वैश्विक तकनीकी ज्ञान से वंचित नहीं करना चाहिए। जब ज्ञान हासिल करने की बात आती है तो कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। 

Leave a Reply

Next Post

दुर्गा पूजा-दशहरा, दीपावली और छठ के लिए रेलगाड़ियां ‘फुल’...अभी से लटका ‘नो-सीट’ का बोर्ड

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 सितम्बर 2023। दिल्ली से पूर्वी दिशा की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में अभी से ‘नो-सीट’ का बोर्ड लटक चुका है। बिहार, पश्चिम बंगाल की नहीं, कई उत्तर पूर्वी दिशा की रेलगाडिय़ों में भी दुर्गा पूजा के साथ-साथ लंबे वीकैंड पर रेलगाड़ियां फुल […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र