कल्कि आश्रम: IT छापे के बाद सामने आए ‘स्वयंभू भगवान’, 600 करोड़ की अघोषित संपत्ति

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चेन्नै : तीन राज्यों में कल्कि आश्रम से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापे में अकूत बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। खुद को कल्कि भगवान का अवतार बताने वाले विजय कुमार नायडू और उनके बेटे के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में स्थित प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद 600 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है। इस बीच स्वयंभू भगवान ने एक विडियो जारी करते हुए सफाई दी है कि वह देश छोड़कर नहीं गए हैं।

चित्तूर आश्रम समेत 40 जगह छापे
आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित कल्कि आश्रम और 39 अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन के बाद 65 करोड़ की अघोषित रकम (45 करोड़ की भारतीय करंसी और 20 करोड़ की अमेरिकी डॉलर समेत दूसरे देश की मुद्राएं) जब्त की है। आश्रम की बेशुमार अवैध संपत्ति का जाल कितना लंबा था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 अक्टूबर को शुरू हुई आयकर छापेमारी पांच दिन तक चली और रविवार को कहीं जाकर यह खत्म हो पाई।

44 करोड़ कैश, 31 करोड़ के जेवरात जब्त
18 अक्टूबर को आयकर विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि आश्रम और उसके ठिकानों पर मारे गए छापों में 43.9 करोड़ भारतीय मुद्रा, 18 करोड़ की विदेशी मुद्राएं और 31 करोड़ कीमत के सोने और हीरे के जेवरात बरामद हुए हैं। आध्यात्मिक गुरु कल्कि के पुत्र एनकेवी कृष्णा और परिवार के दूसरे सदस्यों को आयकर विभाग ने पूछताछ का समन जारी किया है।

कल्कि आश्रम से क्या-क्या मिला, पूरी लिस्ट
45 करोड़ रुपये की भारतीय करंसी
31 करोड़ कीमत के सोने और हीरे के जेवरात
1271 कैरेट का हीरा (कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये)
कुल 600 करोड़ की अघोषित आय

विडियो जारी कर कहा- देश नहीं छोड़ा
उधर स्वयंभू भगवान विजय कुमार नायडू ने विडियो जारी करते हुए मामले पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने देश नहीं छोड़ा है, न तो हम कहीं और गए हैं। हम यहीं पर हैं और अपने श्रद्धालुओं को बताना चाहते हैं कि मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। न तो सरकार और न ही आईटी डिपार्टमेंट ने कहा है कि हमने देश छोड़ दिया। लेकिन यह मीडिया है जो कह रहा है कि हमने देश छोड़ दिया है।’

जांच में सहयोग नहीं कर रहे परिजन
हालांकि खास बात यह है कि विडियो में स्वयंभू भगवान नायडू ने आपने आश्रमों पर मारे गए आयकर छापों का जिक्र नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के बाद स्वयंभू भगवान पर दबाव बढ़ता जा रहा है। उधर आयकर विभाग के सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ को बताया कि कल्कि के पुत्र और उनकी बहू जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। दोनों चेन्नै के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने नियमित मे़डिकल जांच का हवाला दिया है।

Leave a Reply

Next Post

शांति का निवेदन करने के बाद पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली : पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने यह कायराना हरकत तब की है, जब उसने सोमवार को ही एलओसी पर शांति बनाए रखने की […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय