10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 15 दिसंबर 2023। अंडर-19 विश्व कप में अब तक भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक अपने चारों मैच जीते हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश से 2020 अंडर-19 विश्व कप का बदला भी ले लिया। 2020 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराया था। भारतीय अंडर-19 टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश से 2020 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।

जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली, जबकि शेख रशीद 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान यश धुल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा।

भारतीय टीम 10वीं बार अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। इससे पहले टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 2018 में तो भारत ने विश्व कप जीता भी था, जबकि 2016 और 2020 में टीम फाइनल में हार गई थी। 

राज बावा शून्य पर पवेलियन लौटे

97 रन पर भारत को पांचवां झटका लगा। रिपोन मंडल ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके हैं। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव के बाद राज बावा को भी पवेलियन भेजा। राज शून्य पर आउट हुए। उन्हें रिपोन ने फहीम के हाथों कैच कराया। फिलहाल यश धुल और कौशल तांबे क्रीज पर हैं। 26 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 14 रन की जरूरत है।

Leave a Reply

Next Post

एसिक्स के कनेक्शन के शानदार डिज़ाइन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 15 दिसंबर 2023। एसिक्स के इस कनेक्शन के शानदार डिज़ाइन रनिंग के लिए एनर्जी, जोश और उत्साह की कहानी बयां करते हैं। जैल कायनोन्न् 30 लिमिटेड एडीशन शूज़ पुरूषों के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू/ एक्वेरियम तथा महिलाओं के लिए व्हाईट सन कोरल जैसे आकर्षक कलर्स […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र