व्यापारिक जहाजों पर कौन कर रहा हमले? भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तैनात किए 3 युद्धपोत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 दिसंबर 2023। अरब सागर में व्यापारिक जहाजों पर हुए हमलों के बाद भारत सतर्क हो गया है और इन हमलों से बचाव के लिए अपनी तैयारी को बढ़ा दी है। भारतीय नौसेना द्वारा सोमवार को किए गए एक विश्लेषण के अनुसार, रासायनिक टैंकर एमवी केम प्लूटो पर भारत के पश्चिमी तट पर एक ड्रोन द्वारा हमला किया गया था, जिसके चलते भारत ने अरब सागर में लंबी दूरी के निगरानी और टोही विमान पी-81 के अलावा आई युद्धपोतों को भी तैनात किया है। I.N.S. मोर्गुमाओ, I.N. S. कोच्चि और मैं. I. N. S कोलकाता में पोस्ट किया गए है। लेकिन हमले की उत्पत्ति और इसके लिए इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की मात्रा को फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही जाना जा सकता है। जहाज के मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने के बाद उसका प्रारंभिक निरीक्षण किया गया। नौसेना की विस्फोटक आयुध निपटान टीम ने लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज के मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया, दो दिन बाद जब जहाज न्यू मैंगलोर बंदरगाह की ओर जा रहा था, तब अरब सागर में एक ड्रोन ने उसे मार गिराया था। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि एमवी केम प्लूटो पर “ईरान से दागे गए एकतरफ़ा हमले वाले ड्रोन” ने हमला किया था। अरब सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर, नौसेना ने निगरानी के लिए पी-8आई लंबी दूरी के गश्ती विमान तैनात किए हैं, और “निवारक उपस्थिति” बनाए रखने के लिए क्षेत्र में युद्धपोत आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता तैनात किए हैं।

एमवी केम प्लूटो पर शनिवार का ड्रोन हमला इजराइल-हमास संघर्ष के बीच लाल सागर और अदन की खाड़ी में ईरान समर्थित हौथी उग्रवादियों द्वारा कथित तौर पर विभिन्न वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाए जाने पर बढ़ती चिंताओं के बीच हुआ। 21 भारतीय और एक वियतनामी चालक दल के साथ जहाज ने दोपहर 3:30 बजे मुंबई के बाहरी लंगरगाह पर लंगर डाला। मुंबई के रास्ते में इसे भारतीय तट रक्षक जहाज ICGS Vikram द्वारा बचाया गया था।

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, “उनके आगमन पर, भारतीय नौसेना विस्फोटक आयुध निपटान टीम ने हमले के प्रकार और प्रकृति का प्रारंभिक आकलन करने के लिए जहाज का निरीक्षण किया। हमले के क्षेत्र और जहाज पर पाए गए मलबे का विश्लेषण ड्रोन हमले की ओर इशारा करता है।” उन्होंने कहा, “हालांकि, इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के प्रकार और मात्रा सहित हमले के वेक्टर को स्थापित करने के लिए आगे फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण की आवश्यकता होगी।”

प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोटक आयुध टीम द्वारा जहाज का विश्लेषण पूरा होने के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त जांच शुरू हुई। “एमवी केम प्लूटो को मुंबई में उनकी कंपनी के प्रभारी द्वारा आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है। जहाज को जहाज से जहाज तक माल स्थानांतरित करने से पहले विभिन्न निरीक्षण अधिकारियों द्वारा अनिवार्य जांच से गुजरना होगा।” उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद एमवी केम प्लूटो के क्षतिग्रस्त हिस्से की डॉकिंग और मरम्मत की जाएगी।” अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों की संख्या को देखते हुए अरब सागर में तीन निर्देशित मिसाइल विध्वंसक तैनात किए गए हैं।|

Leave a Reply

Next Post

दर्द सहा पर भाई के हौसले ने चिराग को बनाया विजेता, दर्दनिवारक दवाओं के सहारे खेले और बने चैंपियन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 26 दिसंबर 2023। छोटे भाई लक्ष्य सेन के साथ 12 वर्ष पहले चिराग सेन अल्मोड़ा से प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी गए तो प्रकाश और कोच विमल कुमार उनसे बेहद प्रभावित हुए, लेकिन चिराग का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण अच्छा नहीं रहा। वहीं लक्ष्य […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद