क्या सुहाना खान ने पहनी मां गौरी की 13 साल पुरानी ड्रेस, वायरल हो रही है फोटो

indiareporterlive
शेयर करे

सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। सुहाना के फैन्स के कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स बने हैं जिसमें उनकी फोटोज शेयर की जाती हैं। अब इसी बीच सुहाना की एक फोटो सामने आई है, लेकिन उस फोटो के सामने आने के बाद से सुहाना के साथ उनकी मां गौरी खान भी चर्चा में हैं। दरअसल, सुहाना की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें उन्होंने पोल्का डॉट ड्रेस पहना है। इस फोटो में सुहाना ने जो ड्रेस पहना है वैसा ड्रेस गौरी ने कुछ साल पहले पहना था। 

सुहाना के इस फोटो के वायरल होने के बाद से फैन्स पूछ रहे हैं कि या सुहाना ने गौरी का ड्रेस पहना है या उनका ड्रेस गौरी से मिलता-जुलता है।

इससे पहले दोस्तों के साथ एक वीडियो हुआ था वायरल…

बता दें कि कुछ समय पहले सुहाना की एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में सुहाना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसी शॉर्ट फिल्म से कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जो फिल्म की शूटिंग के दौरान का था। वीडियो में आप देखेंगे कि सुहाना शूट कर रही होती हैं, तभी उनका दोस्त कुछ बोलता है और सुहाना हंसने लगती हैं।

बता दें कि शाहरुख से जब सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘एक्टिंग सीखने में अभी उसे समय लगेगा। शाहरुख की इस बात से साबित हो गया है कि सुहाना जरूर फिल्में करेंगी। लेकिन साथ ही यह बात भी स्पष्ट हो चुकी है कि वह पूरी तैयारी के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी। शाहरुख ने कहा था कि वह अपनी बेटी को पूरा सपोर्ट करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

सनटैन से लेकर एक्‍ने को दूर करती है एस्प्रिन, जानिए इस्‍तेमाल का तरीका

शेयर करेएस्प्रिन न सिर्फ दर्द और बुखार का इलाज करती है बल्कि इससे त्‍वचा से जुड़ी कई समस्‍याओं को भी दूर किया जा सकता है। जी हां, दर्द दूर करने वाली एस्प्रिन आपकी सुंदरता को निखारने का भी काम करती है। एस्प्रिन में एसेटिसलाइलिक एसिड होता है जो त्‍वचा पर […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय