मांगों को लेकर सड़कों पर किसानों का प्रदर्शन, यातायात प्रभावित; आपातकालीन सेवाओं को छूट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

हरियाणा 30 दिसंबर 2024। किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ है। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है। पंजाब बंद के चलते पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे स्थित लदपालवा टोल प्लाजा में धरने पर बैठे किसान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने वाहनों को रोक दिया है। इसी तरह पठानकोट और जम्मू कश्मीर को जाने वाले रास्ते में पड़ते बॉर्डर क्षेत्र में कथलोर पुल को भी किसानों ने बंद किया हुआ है। वहीं पठानकोट बस स्टैंड पर भी बंद की काल का असर देखने को मिला है, जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

लुधियाना में पंजाब बंद का असर, बाजार बंद, हाईवे जाम, रेल सेवा भी ठप
किसानों के पंजाब बंद का असर सूबे की आर्थिक राजधानी लुधियाना में भी देखने को मिल रहा है। हाईवे जाम हैं। रेल सेवा भी स्थगित है और किसानों ने लाडोवाल टोल प्लाजा एवं साहनेवाल में भी धरना दिया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजार भी बंद हैं। बंद के कारण आवाजाही पर भी असर हुआ है। इस बंद को लेकर किसानों को कई संगठनों ने अपना समर्थन भी दिया है। जलालाबाद में भी पंजाब बंद को पूर्ण समर्थन मिला है। बाजार और दुकानों को बंद रखा गया है। वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। किसान संगठनों ने जगह-जगह धरना लगा दिया है। हालांकि आपातकालीन वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। 

कैदियों को लेकर आ रही गाड़ी को वापस लौटाया
चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित सरसीनी सड़क पर धरना लगाए बैठे किसानों ने अंबाला से कैदियों को लेकर पंचकूला कोर्ट जा रही पुलिस की गाड़ी को भी रोक दिया। किसानों ने गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया। इस वजह से कैदी वाहन को वापस अंबाला भेजा गया है।

अमृतसर में अलग-अलग 32 जगह सड़कों पर धरना
अमृतसर गोल्डन गेट पर किसानों जत्थेबंदियों ने धरना लगाया है। वहीं, अमृतसर जिले में अलग-अलग स्थानों पर किसानों ने सड़कें जाम कर दी हैं। रास्ते रोककर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। लुधियाना में हाईवे पर शुगर मिल चौक पर किसानों का धरना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हुआ। यहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। पंजाब बंद के आह्वान का असर अमृतसर के बस स्टैंड पर साफ देखने को मिला। बस स्टैंड पूरी तरह से सुनसान नजर आया, जहां आम दिनों में यात्रियों की भीड़ रहती है। किसान संगठनों के बंद के कारण राज्य भर में बस सेवाएं ठप रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर किसानों का प्रदर्शन, केएफसी जंक्शन किया जाम

मोहाली में किसानों ने एयरपोर्ट रोड स्थित केएफसी जंक्शन पर जाम लगा दिया। सुबह से ही किसान बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुए और सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। प्रदर्शन के कारण इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। केएफसी जंक्शन पर जाम के कारण एयरपोर्ट रोड की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Next Post

एलन मस्क ने अमेरिका में एच-1बी वीजा कार्यक्रम पर फिर उठाए सवाल; बोले- इसमें बड़े सुधार की जरूरत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव वांशिगटन 30 दिसंबर 2024। एच-1 बी वीजा कार्यक्रम पर अरबपति टेक दिग्गज एलन मस्क ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अव्यवस्थित है। इसमें बड़े सुधार की जरूरत है। एलन मस्क और भारतीय मूल के राजनेता विवेक रामास्वामी लगातार एच-1बी वीजा का समर्थन […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा