इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 से 27 मार्च तक यूपी के सभी 75 जिलों में लॉकडाउन लागू किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पहले 25 मार्च तक 18 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. उसको बढ़ाकर अब प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने का फैसला लिया गया है. इस तरह से 25 मार्च से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में लॉक डाउन रहेगा. इसके साथ ही लॉकडाउन की स्थिति में कालाबाजारी से निपटने के लिए कहा कि जरूरत के सामान पर ज्यादा पैसे लिए गए तो कार्रवाई होगी. राज्य परिवहन की एक भी बस न चलें, डीएम सुनिश्चित करें. एंबुलेंस, आवश्यक सामान लाने वाली वाहनों को छूट मिलेगी.
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करते हुए ये निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कर्फ्यू लगाने का अधिकार डीएम को दे दिया गया है. यूपी की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यूपी में एक साथ 2 से ज्यादा लोग खड़े नहीं हों. सब्जी मंडी, डेयरी की दुकान पर भीड़ न लगाएं. जो लोग जहां हैं, वहीं रहें, दफ्तर बंद होने की वजह से गांव नहीं लौटें. एक जगह पर 2 से अधिक लोग एकत्र न हों. लोगों की मदद के लिए वालेंटियर्स तैयार किए जाएंगे. यूपी में अब तक कोरोना के 34 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
दिल्ली में कोई नया केस नहीं
कोरोना वायरस के कहर के बीच एक बहुत बड़ी खुशखुबरी सामने आई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. पांच मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरा देश आ चुका है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 492 हो गई है. इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोविड-19 से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड 19 के दुनियाभर में करीब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज हैं और 16,497 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह लॉकडाउन है. इनमें से चार राज्यों में कर्फ्यू है.
पीएम मोदी का संबोधन
इसके साथ ही कोरोना वायरस के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार रात आठ बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील कर कहा था कि सभी लोग लॉक डाउन को गंभीरता से लें और अपने साथ-साथ अपने परिजनों की रक्षा करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से भी अनुरोध कर कहा था कि वे अपने यहां सख्ती के साथ नियम-कानून का पालन करवाएं.