बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैन ईद सिर्फ इसलिए नहीं मनाते हैं कि यह एक त्यौहार है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि उनका पसंदीदा ऐक्टर इस विशेष अवसर अपनी फिल्म को रिलीज करके उन्हें ईदी देता है। पिछले कई सालों से सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म जरूर रिलीज करते हैं ताकि उनके फैंस का त्यौहार का दोगुना जश्न मना सकें। इस साल भी सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड’ भाई को ईद के दिन रिलीज करने का फैसला किया था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इससे टालना पड़ा।
साल 2010 से सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर जरूर रिलीज होती है। अगर साल 2013 को छोड़ दिया जाए तो हर साल सलमान खान ने अपने फैंस को ईद के मौके फिल्म के रूप में ईदी दी है।
नौ साल की नौ ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म
भारत (2019)
डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म भारत बीते साल 2019 में ईद के मौक पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
रेस 3 (2018)
साल 2018 में ईद के मौके पर आई डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म रेस 3 ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 29.17 करोड़ रुपये कमाए थे।
ट्यूबलाइट (2017)
साल 2017 की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 रुपये कमाए थे। इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था।
सुल्तान (2016)
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुल्तान 2016 की ईद पर आई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बजरंगी भाईजान (2015)
डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2015 में ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 27.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
किक (2014)
साल 2014 की ईद पर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 26.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
एक था टाइगर (2012)
साल 2012 में ईद पर एक था टाइगर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था और फिल्म ने पहले दिन 32.93 करोड़ रुपये कमाए थे।
बॉडीगार्ड (2011)डायरेक्टर सिद्दीकी की फिल्म बॉडीगार्ड साल 2011 की ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दबंग (2010)
फिल्म दबंग साल 2010 की ईद पर रिलीज हुई थी। अभिवन कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये कमाए थे।