प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने लगा कैम्प, 91 प्रवासी श्रमिकों का हुआ पंजीयन

indiareporterlive
शेयर करे

साजिद खान 
कोरिया/छत्तीसगढ़
(इंडिया रिपोर्टर लाइव) – कोविड- 19 महामारी के कारण देश भर में कार्यरत छत्तीसगढ़ राज्य के कामगार बडी संख्या में छत्तीसगढ़ में स्थापित हुए। इन प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतू छत्तीसगढ़ शासन अत्यंत संवेदनशील दिख रही है। इस हेतू कामगारों के Skill Mapping उपरांत उन्हे स्थानीय उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतू संचालक, रोजगार एंव प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश पर कोरिया में भी लौटकर स्थापित हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए 6 अगस्त को मनेन्द्रगढ ब्लाक के जनपद सभा कक्ष के अमृत सदन में स्थानीय उद्योगों/ नियोजको में पदों की रिक्तियों के अवसर को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कैम्प लगाया गया।            

उल्लेखनीय है कि देश के अन्य राज्यों से लौटकर कोरिया जिलें में भी स्थापित हुए प्रवासी कामगारों की संख्या को जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय से संपर्क करते हुए संबंधित क्षेत्रों के अंतर्गत क्वारंटाइन केंद्रों में दर्ज प्रवासी कामगारों की जानकारी में उनका नाम, पता दूरभाष व शैक्षणिक योग्यता एंव कौशल संबंधी योग्यता की जानकारी लेकर जिले के जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र से जिले में स्थापित उद्योगों में रोजगार अवसरों के रिक्तियों की सूची एकत्र करके जिलें में स्थापित हुए प्रवासी कामगारों रोजगार प्रदान करने के लिए 6 अगस्त को जिला उद्योग एंव जिला रोजगार विभाग के सौजन्य से तथा कौशल विकास प्राधिकरण के प्रयोजन से मनेन्द्रगढ ब्लाक के जनपद सभा कक्ष के अमृत सदन में फिजिकल डिसटेंसिग को ध्यान में रखते हुए कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प में पहुंचे प्रवासी कामगारों/ श्रमिकों का पंजीयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मनेन्द्रगढ ब्लाक में लगाए गए कैम्प में मनेन्द्रगढ और भरतपुर ब्लाक दोनो जगह के 133 लोग उपस्थित हुए है जिनमें 91 प्रवासी श्रमिकों का नाम दर्ज कर पंजीयन किया गया है। बाकि लोगों के आवेदन में त्रुटि पाए के कारण अभी नाम नही दर्ज किया गया है। प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दिया जा रहा है और बताया कि खडगवां चिरिमिरी मिलाकर कैम्प अभी करना है। जिले के बैकुंठपुर ब्लाक में कैम्प कर लिया गया है । जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरिया छ.ग. के द्वारा रिक्तियों के आधार पर जिलें में स्थापित हुए प्रवासी श्रमिकों के रोजगार हेतू उपलब्ध उद्योगों/फर्मों में गुप्ता कंप्यूटर बैकुंठपुर , सिंह आटो पार्टस बैकुंठपुर , कोरिया आटो सेल्स बैकुंठपुर , प्रमिला होंडा बैकुंठपुर , एक्सेल कम्यूटर बैकुंठपुर , आर के सेल्स एंड सर्विस बैकुंठपुर, कोरिया आटो बैकुंठपुर , आशीष वेयरहाउस बैकुंठपुर , प्रगति आटो मोबाईल्स बैकुंठपुर , अमर एग्रो इंडसइंडस्ट्रीज लालपुर मनेन्द्रगढ , मारुति इंफोकाम मनेन्द्रगढ , सीएसपीडीसीएल मनेन्द्रगढ , इंफो एग्रो प्रोडक्ट मनेन्द्रगढ , एच.आर.इंडस्ट्रीज मनेन्द्रगढ, अन्न पूर्णा फूडस पिपरिया मनेन्द्रगढ, श्री यू डी फूड प्रोजेक्ट लालपुर मनेन्द्रगढ, सूरज चंदा राईस मिल रतनपुर खडगवां, दीपक एग्रोटेक बचरापोडी खडगवां , जान्हवी राइसमिल खडगवां, कंचन मिनी राईस मिल खडगवां, ओएमडीआरएएआई मरचेनडाईज एंड कन्स्लटेंट रायपुर हैं ।

इन उद्योगों को क्रमश: सेल्स मैन , कंप्यूटर आपरेटर, ४ व्हीलर मैकेनिक , २ व्हीलर मैकेनिक , इलेक्ट्रिशियन , वेल्डर , सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर आपरेटर , सेल्स मैनेजर, ४ व्हीलर मैकेनिक , कोरियर बाय , सेल्स मैन , वेल्डर, फील्ड वर्क , फील्ड  वर्क (मीटर सीडर) , श्रमिक , फीटर, श्रमिक , पैकिंग आपरेटर ,  कंप्यूटर टेली , ड्राईवर, माली , चौकीदार, आपरेटर ,  कलर्क , सर्वेयर , पैकिंग वर्कर , चौकिदार , भृतय , सफाई कर्मचारी, अकुशल श्रमिक , हमाल, आपरेटर , ड्राईवर (हैवी) , टेली आपरेटर , अकुशल श्रमिक , राईसमिल आपरेटर , ड्राईवर , हमाल , कम्यूटर ऑपरेटर, राइस मिल ऑपरेटर, मेसन, इलेक्ट्रिशियन, ट्रैक्टर ड्राईवर,  अकुशल श्रमिक, हमाल सिक्योरिटी गार्ड, हाउस कीपिंग, आईसीआईसीआई बैंक में  फील्ड एसोसिएट, मेन पावर (श्रमिकों) की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Next Post

आईपीएल में चाइनीज कंपनियों का बायकॉट: नहीं दिखेंगे चीन की कंपनियों के विज्ञापन

शेयर करेबार्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल आईपीएल के दौरान टॉप-10 सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वालों की लिस्ट में वीवो और ओपो शामिल थे आईपीएल त्योहारी सीजन मेेंं हो रहा है, ऐसे में ब्रॉडकास्टर को 1500 से 1700 करोड़ रुपए के विज्ञापन मिल सकते हैं इंडिया रिपोर्टर लाइव चीन […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र