इंडिया रिपोर्टर लाइव
पटना 04 दिसंबर 2022। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। इस मुसीबत की घड़ी में इंडस्ट्री से कुछ एक्टर्स ने उन्हें अपना पूरा सपोर्ट दिया है। रानी चटर्जी और यामिनी सिंह के बाद खेसारी से हमदर्दी जताने वालों में अब पवन सिंह का नाम भी शामिल हो गए हैं। हालांकि खेसारी और इनकी दुश्मनी जगजाहिर है ऐसे में पवन सिंह का सामने आकर इनको सपोर्ट करना लोगों को हजम नहीं हो रहा है, वो पूछ रहे है कि आपस की दुश्मनी खत्म हो गई है क्या?
खेसारी के सपोर्ट में उतरे पवन सिंह
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आकर खेसारी ने कहा कि कुछ लोग उनकी बेटी के नाम और तस्वीरों पर अश्लील गाने बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं। बेटी को यूं बदनाम होता देख खेसारी के आंसू निकल आए थे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो इंडस्ट्री छोड़ देंगे। क्योंकि यहां वो अकेले पड़ गए हैं कोई उनका साथ नहीं दे रहा है।
ट्रोल्स को लगाई लताड़
अब पवन सिंह ने भोजपुरिया स्पाई नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने खेसारी के बेटी को बदनाम करने वालों की जमकर क्लास लगाई है। पवन सिंह ने कहा ‘अगर हम लोगों से गलती हो गई है तो हमें बोलिए, सामने वाले से गलती हो गई है तो उसे बोलिए। ऐसे हमारी मां और बेटी के बारे में नहीं बोलना चाहिए। ये सब मत करिए इसे तुरंत बंद कर दीजिए।
नेहा सिंह राठौर ने सुनाई थी खरी-खरी
बता दें कि पिछले दिनों यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने खेसारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आप गंदे गाने गाते हो, उसपर नाचते हो तब नहीं सोचा कि बेटी को कैसा लगेगा? दुनियाभर में भोजपुरी को आप लोगों ने बदनाम कर रखा है।