चिराग का दर्द: खामोशी से ‘हनुमान’ का वध देखना ‘राम’ को शोभा नहीं देता, अब पीएम मोदी से मांगी मदद

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

पटना 24 जून 2021। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में सियासी खींचतान जारी है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस गुट ने लोजपा पर कब्जा कर लिया है जबकि इसकी नींव जमुई सांसद के दिवंगत पिता ने रखी थी। ऐसे में चिराग पासवान ने बुधवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचने की कोशिश की। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया था। लोजपा सांसद ने कहा, ‘हनुमान का वध होने पर यदि राम चुप रहे तो यह ठीक नहीं है।’ उन्होंने कहा कि सतयुग के समय से लेकर आज तक रामायण में देखा गया है कि हनुमान जी ने हर कदम पर भगवान राम का साथ दिया।

चिराग ने कहा, ‘हर कदम पर हनुमान भगवान राम के साथ चले और उसी तरह हर कदम पर उनकी पार्टी लोजपा हर छोटे-बड़े फैसले पर नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ी रही है। हर फैसले पर भाजपा के साथ मजबूती से खड़े रहने वाले हनुमान की लोजपा पर जब आज संकट की घड़ी आई है तो उम्मीद थी कि राम हस्तक्षेप करेंगे और किसी तरह इस विवाद को सुलझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन बीजेपी की चुप्पी ने मुझे दुखी जरूर किया है, फिर भी मैं कहूंगा कि मुझे पीएम पर पूरा भरोसा है कि वे स्थिति को नियंत्रण में लेकर इस राजनीतिक मुद्दे को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप जरूर करेंगे।

चिराग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा हस्तक्षेप करेगी और लोजपा पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ जारी संग्राम को सुलझाएगी। रविवार को सूत्रों ने कहा था कि लोजपा नेता ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के चुनाव चिह्न पर अधिकार मांगा है। यह कदम तब उठाया गया जब पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले लोजपा गुट ने राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी और विभिन्न प्रकोष्ठों की समितियों को भंग कर दिया था।

चिराग ने लोजपा के अंदर जारी घमासान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपनी किसी तरह की भूमिका न होने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को पता है। यह एक खुला रहस्य है। जो लोग इसके पीछे हैं उन्हें पता है। यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने हमारी पार्टी में फूट डालने की कोशिश की है। यह उनके काम करने की शैली रही है। 2005 में जब हमारे 29 विधायक जीते थे तब नीतीश कुमार ने हमारी पार्टी को तोड़ा था। उन्होंने 2020 में विधानसभा चुनाव जीतने वाले हमारे एकमात्र विधायक को भी तोड़ने का काम किया। तोड़ने की उनकी परंपरा रही है, फिर वह किस मुंह से कह रहे हैं कि उनकी कोई भूमिका नहीं है।’

चिराग ने आगे कहा कि यदि नीतीश को उनकी ताकत याद दिलाए जाने की जरूरत है, तो सीएम को सिर्फ अपनी ही पार्टी के उन नेताओं से पूछ लेना चाहिए जो लोजपा के कारण चुनाव हार गए थे। लोजपा में कलह का कारण पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों पर भरोसा करने की गलती की।

लोजपा नेता ने कहा, ‘मैंने केवल एक ही गलती की थी कि मैंने अपने प्रियजनों पर अपने पिता के मूल्यों का पालन करते हुए अधिक भरोसा किया। जब मेरे अपनों ने ही विश्वासघात किया तो किसी और पर उंगली उठाने का कोई कारण नहीं बचता। हां, शायद कहीं न कहीं मुझसे गलती हो गई है, मुझे अपने परिवार वालों पर बहुत ज्यादा भरोसा था।’ 13 जून को, लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस को चिराग की जगह लोकसभा में लोजपा नेता के रूप में मान्यता दी गई थी, जब छह में से पांच सांसदों ने उनके समर्थन में एक पत्र दिया था।

Leave a Reply

Next Post

WTC खिताब गंवाने के बाद भड़के कप्तान विराट कोहली, टीम में बदलाव के दिए संकेत

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 जून 2021। न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि प्रदर्शन की समीक्षा के बाद सही लोगों को लाया जाएगा, जो अच्छे प्रदर्शन […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले