
मनी कुमार टंडन
जांजगीर-चांपा 16 अगस्त 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव) केएसके महानदी पावर प्लांट के लेबर ऑफिस में मजदूर ने अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने एवं बिना निर्णय वापस घर लौटाए जाने पर तंग आकर मजदूर रामनाथ केवट ने लेबर ऑफिस में ही आत्महत्या करने हेतु जहर का सेवन कर लिया जिसे देख लेबर ऑफिस में मौजूद सभी अधिकारियों में आपसी हड़कंप मच गई।
इस विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार करीबन 10 महीने पहले 20 भूविस्थापित मजदूरों को आंदोलन के बाद बर्खास्त कर दिया गया था जिस पर बर्खास्त मजदूरों एवं केएसके प्लांट प्रबंधन के बीच आपसी समझौता हेतु आज दोपहर 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक जांजगीर की अध्यक्षता में जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में अकलतरा के नरियारा इलाके में स्थित केएसके महानदी पावर प्लांट प्रबंधन एवं मजदूर संघ की बैठक रखी गई थी। बैठक ठीक एक बजे समाप्त हुआ इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधिक्षक, एडीएम, एसडीओपी आदि उपस्थित थे यह सभी अधिकारी बैठक के बाद चले गये थे और मजदूरों के हित में कोई नतीजा नही निकल पाया जिसकी वजह से वहां मौजूद सभी मजदूर आक्रोशित हो गए तो वहां मौजूद एक मजदूर रामनाथ केंवट ने श्रमपदाधिकारी श्री सिंग के चेम्बर में पहुंचा कर उनसे पूछा कि अब हमारा क्या होगा?? जिस पर श्रम पदाधिकारी द्वारा संतोष पूर्ण जवाब नही मिलने पर उक्त मजदूर रामनाथ केवट ने श्रम पदाधिकारी साहब के चेम्बर में ही जहर का सेवन कर लिया जिसे देखकर श्रम पदाधिकारी एवं मौजूद अन्य अधिकारियों के बीच आपसी हड़कंप मच गई। भारी हंगामें के बीच श्रमपदाधिकारी की गाड़ी से ही उस मजदूर कि उपचार हेतु उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उस मजदूर का उपचार किया जा रहा है।।।