
इंडिया रिपोर्टर लाइव
पूरे देश में इन दिनों गणपति बप्पा की आराधना हो रही है। भले ही बड़े-बड़े पंडाल नजर न आ रहे हों लेकिन लोगों के दिलों में बप्पा की भक्ति आज भी उतनी ही ज्यादा है. हर साल बॉलीवुड में भी गणपति उत्सव की धूम नजर आती है। जहां बड़े-बड़े सितारे अपने घरों में गणपति पूजन करके उनका विसर्जन करते हैं. इस साल सितारे भी सादगी और श्रद्धा के साथ इस उत्सव को मना रहे हैं। अब गणपति उत्सव मनाते हुए कपूर खानदान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
करिश्मा ने शेयर की तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर शनिवार को गणेश चतुर्थी समारोह के लिए परिवार के साथ एकत्रित हुई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘गणपति दर्शन . हैशटैगफैमलीटाइम.’
करीना-करिश्मा के साथ नजर आए ये लोग
तस्वीर में करिश्मा के साथ रणधीर कपूर, आदर जैन, अरमान जय, रीमा जैन, करीना कपूर खान, बबिता और करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान दिखाई दे रहे हैं, वहीं करीना कपूर के बेटे तैमूर भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद और सारा अली खान की गणपति पूजा करते हुए तस्वीरों सामने आई थीं. जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।