इंडिया रिपोर्टर लाइव
भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। जो सुकून उस्ताद खान साहब को लाइव सुनने में मिलता था वो अब कभी नहीं मिलेगा। उस्ताद गुलाम मुस्तफा के निधन पर सिनेमाजगत की जानी मानी हस्तियों लता मंगेशकर और ए आर रहमान ने शोक जताया है। इसके साथ ही भावुक पोस्ट लिखकर शास्त्रीय संगीत के इस महान गायक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर इस महान गायक को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर ने ट्वीट किया- ‘मुझे अभी अभी ये दुखद खबर मिली है कि महान शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान साहेब इस दुनिया में नहीं रहे। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। वो गायक तो अच्छे थे ही पर इंसान भी बहुत अच्छे थे।’
ए आर रहमान ने ट्वीट किया- ‘मेरी महेशा से पसंदीदा टीचर…उम्मीद करता हूं कि आपको दूसरी दुनिया में एक खास जगह मिले।’ जानकारी के मुताबिक गुलाम मुस्तफा को आज मुंबई के सांताक्रुज कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा।
आपको बता दें कि उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब ने अपने विशाल करियर के दौरान अपनी आवाज के जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और सुरों में सराबोर कर दिया।