इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 14 मार्च 2021। छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से मुंगेली नाका से ग्राउण्ड में 15 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह विक्रय मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलू बिलासपुरिया एवं पार्टी का कार्यक्रम बड़ी धूम एवं उत्साह के साथ किया गया।
मेले को बिलासपुर वासियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। खादी ग्रामोद्योग सामग्रियों, माटीकला से संबंधित सामग्री अचार, बड़ी, पापड़, मसाला, बैग, आयुर्वेदिक दवाई, हस्तनिर्मित खिलौने इत्यादि का विक्रय किया जा रहा है। मेले में आने वाले जनता द्वारा मेले के आयोजन की खूब सराहना की जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जनता का खूब मन मोह रहे हैं।