इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 20 मार्च 2021। रेल रेक के जरिए कोयले के परिवहन में एसईसीएल ने नई रफ्तार पकड़ी हैं। 19 मार्च को एसईसीएल में 72 रेक की लोडिंग हुई जो की एसईसीएल के इतिहास में एक दिन में की गई सर्वाधिक लोडिंग हैं। इसी दिन एसईसीएल का कुल कोयला डिस्पैच 5.38 लाख टन से अधिक रहा।
मार्च महिने में अब तक दैनिक आधार पर प्रति दिन 50 रेक की लोडिंग हुई है जो की इस वित्तीय वर्ष में औसत मासिक रैक लोडिंग के आंकड़ो के हिसाब से सर्वाधिक हैं। वार्षिक आधार पर एसईसीएल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष प्रतिदिन लगभग 10 रेक कोयले की लोडिंग अधिक हुई हैं। पिछले वर्ष दैनिक औसत 355 रेक प्रतिदिन का था जो की इस वर्ष बढक़र 456 रेक प्रतिदिन पहुंच चुका हैं।
ज्ञात हो की उक्त दिवस को एसईसीएल ने एक मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादित किया हैं।