इंडिया रिपोर्टर लाइव
अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ आज भी सबको खूब हंसाती है। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बनाई है की अब हर कोई ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) की डिमांड करने लगा हैं। इस फिल्म को रिलीज़ हुए आज 21 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर प्रियदर्शन की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आज भी बेस्ट कॉमिडी फिल्मों में से एक मानी जाती है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने इस खास मौके पर अपनी फिल्म को याद किया है। 21 साल बाद अपनी इस फिल्म को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कुछ रिएक्शंस शेयर किए है। एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं कि वक्त इतनी तेजी से बीत जाता है और हमें पता भी नहीं लगता।
उन्होंने आगे लिखा की, ‘ऐसा लगता है कि मैंने झपकी ली और 21 साल बीत गए। हमने क्या फिल्म बनाई थी। आज के दिन ‘ओम पुरी जी’ (Om Puri Ji) को बहुत दिल से याद कर रहा हूं।’ इस ट्वीट में सुनील शेट्टी ने अपने साथी कलाकारों को भी टैग किया है। जिन्होंने उनके साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
सुनील के इस ट्वीट के बाद अक्षय कुमार ने उनके इस ट्वीट का जवाब दिया है। जवाब देते हुए उन्होंने फिल्म ‘हेरा फेरी’ की एक तस्वीर पोस्ट की है।तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा-”सहमत हूं। यहां तक कि हमें भी नहीं पता था कि हम क्या फिल्म बना रहे हैं। हर सीन दूसरे से बेहतर था। खासकर मुझे यह बहुत पसंद है-धोती: प्रियदर्शन सर की प्रतिभा और दिवंगत नीरज वोरा के एपिक डायलॉगस।’
इस फिल्म में बाबू राव (परेश रावल), राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) अहम किरदार में नज़र आए थे और तबू ने भी छोटा लेकिन जबरदस्त रोल निभाया था। यह फिल्म इतनी सक्सेसफुल रही कि इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ बनकर रिलीज़ हुआ और इसमें भी बाबू राव, श्याम और राजू के किरदार को यूं ही रखा गया। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट की एनाउंन्समेंट भी मेकर्स कर सकते हैं। लोगो की इतनी हाई डिमांड पर अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स इस फिल्म का तीसरा पार्ट कब तक लेकर आते है।