एसईसीएल मना पौधरोपण महोत्सव, 2300 हेक्टेयर भूमि पर 60 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर, 19 अगस्त 2021. कोयला मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण महोत्सव 2021 के अंतर्गत एसईसीएल मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 60 से अधिक स्थानों पर पौधरोपण व पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा, विशित अतिथिगण मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल की उपस्थिति रही।


पौधरोपण महोत्सव 2021 कोयला मंत्रालय, भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना है जिसके तहत प्रतिवर्ष वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्य सम्पन्न होता है।इस वर्ष का आयोजन देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत किया गया है। इस समारोह का उद्घाटन कोयला खान एवं रेल राज्य मंत्री भारत सरकार राव साहेब पाटिल दानवे के द्वारा किया गया जो कि वर्चुवलवेब लिंक के जरिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह के आरंभ में प्रल्हाद जोशी केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री भारत सरकार के द्वारा जारी सन्देश का पठन किया गया तथा मंत्री जी द्वारा पौधरोपण का विडियो प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर कोयला मंत्रालय से सचिव डॉ. अनिल जैन, संयुक्त सचिव भवानी प्रसादपति, अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी, अपर सचिव नागार्जुन, सलाहकार (सतत विकास) आर.आर. मिश्रा आदि गणमान्य जनों की ऑन लाईन माध्यम से उपस्थिति रही। अपने स्वागत उद्बोधन में अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधरोपण महोत्सव 2021 का यह आयोजन कोल इण्डिया लिमिटेड मुख्यालय सहित सभी अनुषंगी कम्पनियों, निग्वेलीलिग्नाईट कॉर्पोरेशन तथा सिंगरेनी कॉलरीज लिमिटेड में किया जा रहा है। सकल रूप से देश के 10 राज्यों के 38 जिलों के 300 स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम है।

दिनांक 19 अगस्त से इस अभियान के तहत लगभग 2300 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 60 लाख पौधे लगाए जायेंगे वहीं लगभग 13 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा। कोयला उद्योग के पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इससे एक बड़ा कार्बनसिंक तैयार होगा जिससे हरित पर्यावरण की हमारी संकल्पना को मजबूती मिलेगी। वृक्षारोपण अभियान 2021 में 4 लाख से अधिक सीड बाल भी वितरित किए जायेंगे तथा इसमें पौधों के साथ-साथ खाली भूमि पर घास भी लगायी जाएगी।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण कोयला उद्योग में फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाएँ विकसित हो रही हैं जिससे कोयला पिटहेड से सीधा लोडिंग स्थान तक पहुँचाया जा सकेगा एवं परिणामतः प्रदूषण में कमी, सड़क मार्ग से ट्रक आदि से कोयले की ढुलाई की व्यवहारिक समस्याएँ आदि से छुटकारा मिल सकेगा। विदित हो कि एसईसीएल में ऐसी 9 फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाएँ कार्यान्वयन के अधीन हैं जिनके जरिए कम्पनी के 6 खदानों से अतिरिक्त रूप से 60 से 70 मिलियन टन कोयले की डिस्पैच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। समारोह के दौरान एनएलसी लिमिटेड व सिंगरैनी कॉलरीज के 2 माईन ईको टूरिज्म साईड का लोकार्पण किया गया वहीं कोल इण्डिया लिमिटेड की महानदी कोल फील्ड्स व ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड में माईन पार्क का शिलान्यास किया गया।

ज्ञात हो कि एसईसीएल द्वारा कोयला उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन की दिशा में भी निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में एसईसीएल लगभग 300 हेक्टेयर भूमि पर 7.5 लाख पौधरोपण करने जा रही है जिनमें लगभग 197 हेक्टेयर भूमि पर 5.10 लाख वृक्षारोपण किया जा चुका है। वृक्षारोपण अभियान के तहत दिनांक 19.08.2021 से पूरे एसईसीएल में 2 लाख पौधों का रोपण एवं 50 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा। गत वर्ष खदानों से निकले जल के रूप में लगभग 220 लाख किलो लीटर पानी उपलब्ध कराया गया जिसे सामुदायिक उपयोग के रूप में लगभग 1.5 लाख लोगों को लाभ हुआ तथा 2168 एकड़ कृषि भूमि सिंचित हुई। अनन्य वाटिका हसदेव क्षेत्र मध्यप्रदेश एवं बिश्रामपुर ओसी छत्तीसगढ़ में इको-टूरिज्म केन्द्र की स्थापना की गयी है। एसईसीएल ने हाल ही में लगभग 150 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से भटगांव एवं बिश्रामपुर क्षेत्र के चिन्हित भूमि पर ग्राऊण्ड माऊण्टेड ग्रिड कनेक्टेड सौर परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया है तथा कोरबा कोलफील्ड्स में 100 मेगावाट परियोजना के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस वर्चुवल कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन भवानी प्रसादपति, संयुक्त सचिव, भारत सरकार द्वारा किया गया। एसईसीएल मुख्यालय परिसर में इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन के साथ-साथ महाप्रबंधक (पर्यावरण) अक्षय बापट, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक भवन प्रांगण में स्थानीय प्रजाति के फलदार, औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया।

Leave a Reply

Next Post

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से सिर्फ खेती किसानी को ही मजबूती नहीं मिली, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सहारा भी मिला है : मोहन मरकाम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 19 अगस्त 2021। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन निर्माण समिति के प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी की उपस्थिति आयोजित प्रेसवार्ता […]

You May Like

भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी भाजपा सरकार की पहचान बन गयी - दीपक बैज....|....'इस वित्तीय वर्ष वस्तु-सेवा निर्यात 800 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद', गोयल बोले- वैश्विक स्थिति गंभीर....|....'पीएम के निर्देश पर सीबीआई ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार', संजय सिंह बोले- उनके पास कोई सबूत नहीं....|....जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए सेना प्रमुख का पदभार संभाला; जनरल मनोज पांडे हुए सेवानिवृत्त....|....विश्व विजेता बनने पर जापान के राजदूत ने टीम इंडिया को दी बधाई, कहा- 17 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ....|....बारिश से चंद्रावल जल संयंत्र को पहुंचा नुकसान, अधिकारियों से बोलीं आतिशी- ये समस्या दोबारा सामने न आए....|....राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार हंगामे के आसार; सरकार और विपक्ष में इन मुद्दों पर होगी बहस....|....भारतीय फैंस को लगा झटका, कोहली के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास....|....हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी: अमित शाह....|....पहले दिन 13,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन