दुनिया भर में करीब 8000 लोग इससे मारे जा चुके हैं और लगभग
2 लाख लोगों में इसका संक्रमण फैल चुका है
(इंडिया रिपोर्टर लाइव)
नई दिल्ली । देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अब तक दुनिया भर में करीब 8000 लोग इससे मारे जा चुके हैं और लगभग 2 लाख लोगों में इसका संक्रमण फैल चुका है। भारत में भी करीब डेढ़ सौ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अगर ये वायरस भारत में बेकाबू हो गया तो क्या होगा? बेशक ये सवाल आपके भी मन में आता होगा। तो आइए आंकड़ों के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना तैयार है।
अस्पतालों में कितने बेड?
कोरोना वायरस अगर बेकाबू होता है तो सबसे पहले जरूरत पड़ेगी अस्पतालों की, ताकि लोगों को उपचार मुहैया कराया जा सके, लेकिन भारत के अस्पतालों में बेड पर्याप्त नहीं हैं। औसतन 10 हजार लोगों पर सिर्फ 7 बेड हैं। बता दें कि वैश्विक लेवल पर प्रति 10 हजार 27 बेड उपलब्ध हैं। रूस में प्रति 10 हजार पर 98 बेड मौजूद हैं, चीन में 38 बेड और ब्राजील में 18 बेड मौजूद हैं।
डॉक्टर भी हैं बेहद कम
भारत में अस्पताल और बेड की कमी तो है ही, साथ ही डॉक्टर भी पर्याप्त नहीं हैं। यहां तक कि भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टैंडर्ड पर भी खरा नहीं उतरता, जिसके अनुसार प्रति 1000 लोगों पर कम से कम 1 डॉक्टर जरूर होना चाहिए। भारत में प्रति 1000 लोगों पर सिर्फ 0.7 डॉक्टर हैं। बता दें कि विकसित देशों में भारत के लिए ये स्थिति सबसे खराब है। अगर प्रति 1000 लोगों पर डॉक्टर की कुछ देशों के साथ भारत की तुलना करें तो वियतनाम में 1.1, चीन में 1.5, ब्राजील में 1.8 और रूस में 3.3 डॉक्टर हैं।