विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का शाहिद अफरीदी ने किया सपोर्ट, बोले- ऐसी ही उम्मीद थी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कराची 13 नवंबर 2021। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाज के तौर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खेल के सभी फॉर्मेट में कप्तानी की भूमिका छोड़ देनी चाहिए। अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला अच्छा है। कोहली ने भारत के टी-20 वर्ल्ड कप में अभियान समाप्त होने पर टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया। अफरीदी ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अद्भुत ताकत रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा, अगर वह अब सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान संन्यास लेने का फैसला कर लें।

उन्होंने कहा, ”मैं एक साल के लिए रोहित के साथ खेला था और वह मजबूत मानसिकता वाला लाजवाब खिलाड़ी है। उसकी सबसे मजबूत चीज है कि जब जरूरी हो तो वह ‘रिलैक्स’ रह सकता है और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकता है।” इस पाकिस्तानी स्टार ने कहा कि रोहित में अच्छे कप्तान के लिए मानसिक मजबूती है और उन्होंने अपनी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए यह दिखा भी दिया है। उन्होंने कहा, ”वह टॉप लेवल का खिलाड़ी है, उनका शॉट चयन शानदार है और खिलाड़ियों के लिए अच्छे लीडर की उनके पास मानसिकता भी है।” अफरीदी आईपीएल के शुरू होने वाले साल में डेक्कन चार्जर्स में रोहित के साथ खेले थे।

कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अफरीदी ने कहा कि वह इसकी उम्मीद कर रहे थे। अफरीदी को लगता है कि कोहली को कप्तानी छोड़कर सभी तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए और इसका लुत्फ उठाना चाहिए। अफरीदी ने कहा, ”मुझे लगता है कि विराट को कप्तानी छोड़कर अपने बचे हुए क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए और उनका अभी काफी क्रिकेट बचा है। वे टॉप लेवल के बल्लेबाज हैं और वह दिमाग में किसी अन्य दबाव के बिना ‘फ्री’ होकर खेल सकते हैं। वे अपने क्रिकेट का आनंद लेंगे।

तैंतीस वर्षीय कोहली ने हाल में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से भी हटने का फैसला किया था। वहीं हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म कर चुके रवि शास्त्री ने हाल में एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि कोहली वनडे की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं और सिर्फ टेस्ट टीम की अगुआई पर ही ध्यान लगाएंगे जो उनका पसंदीदा फॉर्मेट है। बता दें कि कोहली ने 2019 के अंत से कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है।  

Leave a Reply

Next Post

रिपोर्ट: भारत में 60 प्रतिशत बच्चे नहीं कर पा रहे ऑनलाइन क्लास, शहरों में भी खराब सिग्नल और इंटरनेट स्पीड की समस्या

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 15 नवंबर 2021। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 18 महीने से स्कूल बंद हैं। इन स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में एक रिपोर्ट ने इस व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल