
इंडिया रिपोर्टर लाइव
भोपाल 18 अप्रैल 2022। मध्य प्रदेश पुलिस ने नीमच में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कहने और गोली मारो की नारेबाजी करने पर 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। इस पर मिश्रा ने कहा कि वे प्रदेश में अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी भी सीमा तक जाएंगे। गोली मारने जैसी धमकी से भी नहीं डरेंगे।
मामला शुक्रवार का है। जुमे की नमाज के बाद जिला मुस्लिम समाज इंतेजामिया कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय गए थे। वहां उन्होंने ज्ञापन दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कहा और गोली मारो के नारे लगाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी नारेबाजी की। यह सभी लोग खरगोन उपद्रव के बाद मुस्लिम समाज के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कथित एकतरफा कार्रवाई को लेकर आक्रोशित थे। पुलिस ने इस मामले में गुलाम रसूल, सलीम उर्फ गुडलक, यासीन, जावेद, सईद, वसीम, छोटू, राजा, पूर्व पार्षद इकबाल हुसैन, असलम कोरियर, आसिफ मंसूरी के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी करने का मामला दर्ज किया है। धारा 144 के उल्लंघन के साथ ही धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
नीमच में नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई। नीमच एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि मुस्लिम समाज के कुछ लोग ज्ञापन देने जुटे थे। यह नारेबाजी ज्ञापन देने से पहले की गई। आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे भी लगाए गए। इसे संज्ञान में लेकर केस दर्ज किया है। 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इन लोगों से बॉन्ड भरवाने की कार्रवाई की गई है, ताकि ये लोग इस तरह का कोई काम ना करें।
गृह मंत्री बोले मैं नहीं डरने वाला
नीमच के प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर डॉ. मिश्रा ने सोमवार को कहा कि हम जब राजनीति में आए हैं तो यह प्रण रहता है कि पूरे समर्पण के साथ समाज के लिए काम करेंगे। हमें गोली मारने की बात करते हो या हमें आतंकवादी कहते हो, तो मैं इससे नहीं डरने वाला। मध्य प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द और अमन-चैन बनाए रखने के लिए किसी भी सीमा तक जाउंगा। यह लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं तो निकालते रहे। मैं राजनीति में ‘मनसा, वाचा, कर्मणा’ के प्रण के साथ समाज सेवा कर रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा।