शाह बोले- आधुनिक भारत के इतिहास में चार गुजरातियों का महत्वपूर्ण योगदान, पीएम का नाम भी किया शामिल

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 19 मई 2023। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार गुजराती महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के आधुनिक इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शाह दिल्ली गुजराती समाज के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज पूरी दुनिया में भारत का यश फैल रहा है।

शाह ने कहा, गांधी के कारण देश को आजादी मिली, सरदार पटेल के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुर्नजीवित हुआ और नरेंद्र मोदी के कारण दुनियाभर में भारत का नाम रौशन हुआ है। इन चारों गुजराती हस्तियों ने बहुत बड़े काम किए हैं और ये पूरे देश के गौरव हैं। गुजराती समुदाय देश और दुनिया भर में मौजूद है। दिल्ली में रह रहे गुजरातियों को उनकी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने के साथ ही इस संस्था ने उन्हें देश और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करने का काम किया है। गृह मंत्री ने समारोह में मौजूद लोगों को 125 साल पूरे होने पर बधाई दी।

देश ने हासिल की कई उपलब्धियां 

उन्होंने कहा कि गुजराती समुदाय ने गुजरात के सार को बनाए रखा है। साथ ही उसे बढ़ावा दिया है और अपनी संस्कृति को संरक्षित किया है। दिल्ली में हर समुदाय के लोग रहते हैं और गुजराती समुदाय भी शहर में व्यवस्थित तरीके से रह रहा है। शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी और आज नौ साल बाद भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। गृह मंत्री ने कहा कि अब आईएमएफ सहित कई एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखती हैं। मोदी के निर्णायक नेतृत्व में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत की सीमाओं से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।

दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बना भारत
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बन गया है। भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में तीसरे और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में चौथे स्थान पर है। प्रधानमंत्री ने बिना किसी हिंसा की खबर के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई, जिसके परिणामस्वरूप नौ साल में एक भी बड़ी आतंकवादी घटना नहीं हुई। मोदी सबके हैं और सब उनके हैं और यह सबके लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Next Post

हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गातिविधियों पर लगेगी लगाम, वाघशीर का समुद्री परीक्षण शुरू

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 19 मई 2023। हिंद महासागर क्षेत्र में हमेशा से भारत का प्रभाव रहा है, लेकिन बीते कुछ सालों से चीन इस क्षेत्र में भारत के दबदबे को चुनौती दे रहा है। इसके लिए चीन पाकिस्तान की नौसेना को मजबूत कर रहा है। साथ […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र