कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन पर नहीं खोले पत्ते, दिल्ली को लेकर शीर्ष नेताओं ने बनाई रणनीति

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 17 अगस्त 2023। कांग्रेस ने दिल्ली में बूथ स्तर तक संगठन मजूबत करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है। पार्टी उदयपुर नवसंकल्प शिविर के प्रस्ताव के अनुसार संगठन का विस्तार कर जनता से संवाद करेगी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठजोड़ के अलावा दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई। हालांकि, आप के साथ गठबंधन करने पर किसी भी नेता ने खुलासा नहीं किया। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, लोकसभा को ध्यान में रखकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। दिल्ली कांग्रेस में जान फूंकना हमारी प्राथमिकता है और इसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है। हमने दिल्ली को समृद्ध और सुखी बनाया है, दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। बैठक में राहुल गांधी और खरगे ने प्रदेश के सभी नेताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया। दिल्ली में अभी सभी सातों लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में हैं।

विधेयक पर आप का साथ सैद्धांतिक, समर्थन नहीं कह सकते : राहुल
बैठक में राहुल ने पिछले दिनों दिल्ली में पंचर वाले से लेकर आजादपुर मंडी तक के संस्मरण साझा किए। गांधी ने कहा दिल्ली सेवा विधेयक पर आप का साथ सैद्धांतिक था, उसे किसी प्रकार के समर्थन के रूप में नहीं देखा जा सकता है। इससे जाहिर है कि कांग्रेस आप से गठबंधन को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती।

कांग्रेस अकेली लड़ेगी तो इंडिया गठबंधन का कोई अर्थ नहीं : आप
कांग्रेस की ओर से दिल्ली में लोकसभा चुनाव में आप से गठबंधन पर पत्ते नहीं खोलने को लेकर इंडिया गठबंधन की दरार फिर दिख गई है। आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यदि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अकेले लड़ने का मन बना लिया है तो इंडिया गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आप का नेतृत्व मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पर फैसला करेगा। कक्कड़ का यह बयान कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान के बाद सामने आया है।

आलाकमान ने सभी सीटों पर तैयारी के लिए कहा : लांबा
इससे पहले अलका लांबा ने दिल्ली को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद कहा था कि पार्टी आलाकमान ने सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए कहा है।

Leave a Reply

Next Post

हिंसा की मार झेल रहे मणिपुर पर एक और मुसीबत, भूस्खलन से हाईवे जाम; आपूर्ति के लिए लगाए 500 ट्रक फंसे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इंफाल 17 अगस्त 2023। हिंसा की मार झेल रहे मणिपुर पर एक और मुसीबत आ गई है। यहां के नोनी जिले में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे इंफाल-सिलचर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। इतना ही नहीं, यहां भूस्खलन के कारण कम […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र