इंडिया रिपोर्टर लाइव
इंफाल 12 सितम्बर 2023। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार की सुबह एक प्रतिबंधित उग्रवादियों के समूह ने तीन ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी। ये तीनों ही ग्रामीण कुकी जो समुदाय से ताल्लुक रखते थे। एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों का समूह वाहन से आए और इंफाल के पश्चिमी और कांगपोकपी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह गंव पहाड़ो में बसा है और ज्यादातर यहां ग्रामीण लोग रहते हैं। मणिपुर में तीन मई से जारी हिंसा में अबतक 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।