इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 06 मई 2024। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को पुंछ में हुए आंतकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुंछ इलाके में आतंकी हमला चिंताजनक प्रवृत्ति का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी ग्रिड को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम हुए आतंकी हमले में पांच वायुसेना कर्मी घायल हो गए। उनमें से एक ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों को ढेर करने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस का समन्वित संयुक्त अभियान चल रहा है।
रमेश का दावा 2007-14 के बीच नहीं हुई कोई बड़ी घटना
कांग्रेस महासचिव जयराम ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि 2007 और 2014 के बीच राजौरी-पुंछ क्षेत्र में आतंकवाद की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। यह गंभीर चिंता का विषय है कि 1 जनवरी 2023 से इस क्षेत्र में हमारे 25 बहादुर सुरक्षा कर्मियों और आठ निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन के साथी आतंकवाद विरोधी ग्रिड को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारा दृष्टिकोण धार्मिक और जातीय संबंधों से परे राजनीतिक वर्ग और नागरिक समाज को लगातार सशक्त बनाने का होगा, जो राजौरी-पुंछ में आतंकवादियों के खिलाफ सामूहिक सामाजिक प्रतिरोध स्थापित करने के हमारे बहादुर बलों के प्रयासों का समर्थन करेगा, जो एक विशाल और पहाड़ी क्षेत्र है।
भाजपा के चाणक्य पर निशाना साधा
इसके बाद रमेश ने एक अन्य पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने भाजपा के चाणक्य (अमित शाह) का नाम लिए बिना निशाना साधा। कहा, स्व-घोषित (स्वयंभू) चाणक्य बेशर्मी से कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अब कोई भी पथराव करने की हिम्मत नहीं करता। इस चुनाव में भाजपा की एकमात्र रणनीति झूठ को दोहराना है, इस उम्मीद में कि लोग उन्हें स्वीकार करेंगे, लेकिन जनता चार जून को उनका हिसाब करने के लिए इंतजार कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आतंकी हमले की निंदा की
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार रात को एक्स पर पोस्ट में कहा, कांग्रेस इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती है। आतंकवाद के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं। उन्होंने कहा, सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायु योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम आशा करते हैं कि घायल वायु योद्धा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने कहा था कि पुंछ में सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक और दुखद है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, मैं शहीद सैनिक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं हमले में घायल हुए सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।