‘पूरी दुनिया में भारत का यूपीआई फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बना’, ग्लोबल Fintech फेस्ट में बोले पीएम मोदी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 30 अगस्त 2024। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब लोग हमारी सांस्कृतिक विविधता को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते थे। अब लोग भारत आते हैं और हमारी फिनटेक विविधता को देखकर भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं! एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर स्ट्रीट फूड और शॉपिंग तक, भारत की फिनटेक क्रांति हर जगह दिखाई देती है। पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है।

दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बना
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटल पहचान यानी आधार कार्ड न हो। आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं। यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है।” उन्होंने कहा, ” जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है। कभी लोग कहते थे कि नकद ही राजा है, आज दुनिया का करीब-करीब आधा वास्तविक समय डिजिटल लेनदेन भारत में होता है। पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपने भी देखा है कि कैसे हम डिजिटल तकनीक के माध्यम से भारत में पारदर्शिता लाए हैं। आज सैकड़ों सरकारी योजनाओं के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाता है। इससे सिस्टम से लीकेज खत्म हुई है। आज लोगों को फॉर्मल सिस्टम से जुड़ने का फायदा दिख रहा है। फिनटेक की वजह से भारत में जो बदलाव आया है, वो सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं है। इसका सामाजिक प्रभाव बहुत व्यापक है। इससे गांवों और शहरों के बीच की खाई को पाटने में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में अभी त्योहारों का मौसम है और अभी अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए कि हमारी अर्थव्यवस्था और बाज़ार में भी उत्सव का माहौल है..और इस त्योहारों के मौसम में ये ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 हो रहा है वो भी हमारे सपनों के नगरी मुंबई में हो रहा है।” उन्होंने कहा, ” पिछले 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है। हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500% वृद्धि हुई है।

सस्ते फोन-डेटा और जनधनबैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जोरी राशि, जनधनबैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है। पहले कुछ लोग पूछते थे और संसद में खड़े होकर पूछते थे कि भारत में बैंक के ज्यादा शाखा नहीं है, गांव-गांव बैंक उपलब्ध नहीं है, इंटरनेट नहीं , बिजली नहीं है तो फिनटेक क्रांति कैसी होगी? और मुझ जैसे चाय वाले को पूछा जाता था…लेकिन आज देखिए, एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता करीब 94 करोड़ हो गए हैं।

जन धन योजना महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनी
पीएम मोदी ने कहा,” अभी 2 दिन पहले ही जन धन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं। जन धन योजना महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनी है। इस योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं। इन खातों ने महिलाओं के लिए बचत और निवेश के लिए नए अवसर बनाए हैं।

AI के दुरुपयोग से जुड़ी आपकी चिंताओंको भी समझता हूं- मोदी 
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं AI के दुरुपयोग से जुड़ी आपकी चिंताओंको भी समझता हूं इसलिए भारत ने AI के नैतिक उपयोग के लिए वैश्विक ढाँचा बनाने का भी आह्वान किया है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं AI के दुरुपयोग से जुड़ी आपकी चिंताओं को भी समझता हूं। इसीलिए भारत ने AI के नैतिक उपयोग के लिए वैश्विक ढांचा बनाने का भी आह्वान किया है। सरकार FinTech सेक्टर की मदद के लिए नीतिगत स्तर पर हर ज़रूरी बदलाव कर रही है। हाल ही में हमने एंजल टैक्स को हटा दिया है।

Leave a Reply

Next Post

'बस 3 जातियां हैं': जाति जनगणना पर बोलीं कंगना रनौत, कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर कसा तंज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव शिमला 30 अगस्त 2024। अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत के भारत में जाति जनगणना के सार्वजनिक विरोध के बाद, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद ऊंची जाति से हैं और उन्हें पिछड़े समुदायों के लोगों की स्थितियों की […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र