झामुमो ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, चंपई सोरेन के खिलाफ इस नेता पर खेला दांव

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रांची 25 अक्टूबर 2024। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी पुख्ता कर रहीं है। इस कड़ी में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से दो और विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इसमें सरायकेला के सुरक्षित सीट से गणेश महली को प्रत्याशी बनाया गया है।

खूंटी विधानसभा क्षेत्र से रामसूर्य मुंडा झामुमो प्रत्याशी
बता दें कि गणेश महली झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व झामुमो नेता (अब भाजपा में) चंपई सोरेन के खिलाफ ताल ठोकेंगे। वहीं सत्ताधारी पार्टी ने खूंटी विधानसभा क्षेत्र से रामसूर्य मुंडा को उम्मीदवार घोषित किया है। जेएमएम नेता रामसूर्य मुंडा खूंटी में भाजपा उम्मीदवार व पूर्व  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के खिलाफ दावेदारी पेश करेंगे। 

हाल ही में बीजेपी छोड़ झामुमो में शामिल हुए महली
झामुमो ने सरायकेला गणेश महली को अपना उम्मीदवार घोषित किया। महली 22 अक्टूबर को भाजपा छोड़कर JMM में शामिल हुए थे। इसके साथ ही पार्टी ने खूंटी के लिए अपने उम्मीदवार को बदल दिया, पहले से घोषित स्नेहलता कंडुलना के बजाय रामसूर्या मुंडा को चुना। बता दें कि JMM ने अब 81 सीटों में से 42 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले 41 सीटों के लिए तीन सूचियां जारी की गई थीं।

सीएम हेमंत कहां से लड़ेंगे चुनाव; 81 सदस्यीय विधानसभा में किस दल के पास कितनी सीटें
इससे पहले 22 अक्तूबर को झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए सत्ताधारी दल- झामुमो ने 35 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट से ताल ठोकने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले झामुमो नीत गठबंधन सरकार में सहयोगी दल- कांग्रेस 21 प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है।

Leave a Reply

Next Post

रिटायरमेंट के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ सबसे पहले करेंगे ये काम, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिया ये जवाब

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 25 अक्टूबर 2024। भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ नवंबर महीने की 10 तारीख अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि पहले कुछ दिनों तक वह आराम करेंगे। बता […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र