रिटायरमेंट के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ सबसे पहले करेंगे ये काम, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिया ये जवाब

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 25 अक्टूबर 2024। भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ नवंबर महीने की 10 तारीख अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि पहले कुछ दिनों तक वह आराम करेंगे। बता दें कि नवंबर 2022 में उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था और करीब दो सालों तक इस पद पर आसीन रहे।

दिल्ली में प्रदूषण पर सीजेआई ने जताई चिंता
वहीं सीजेआई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण उन्होंने सुबह की सैर करना बंद कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सुबह बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर के अंदर रहना ही बेहतर है। वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मैंने आज (24 अक्टूबर) से सुबह की सैर करना बंद कर दिया है। मैं आमतौर पर सुबह 4-4.15 बजे सैर के लिए जाता हूं।

पत्रकारों को सुप्रीम कोर्ट परिसर में मिलेगी पार्किंग सुविधा
सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों को मान्यता देने के लिए कानून की डिग्री रखने की अनिवार्य शर्त को खत्म करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सुप्रीम कोर्ट परिसर में अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी।

न्यायिक प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण और एआई की शुरुआत
उन्होंने अभिलेखों और न्यायिक प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों को कई क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शुरुआत के बारे में भी बात की। सीजेआई ने कहा कि सेवानिवृत्त जिला न्यायालय के न्यायाधीश निर्णयों के एआई-जनरेटेड अनुवादों में सुधार के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से न्यायाधीशों को अपने आईपैड पर और यहां तक कि उड़ानों में भी केस फाइलें पढ़ने में मदद मिली है।

Leave a Reply

Next Post

अहमदाबाद में 50 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए, अवैध रुप से रहने पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव अहमदाबाद 25 अक्टूबर 2024। गुजरात के अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच ने 50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग अवैध तरीके से गुजरात में रह रहे थे। इस कार्रवाई के तहत 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी