प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूल कल से बंद, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद फैसला

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 दिसम्बर 2021 । दिल्ली के सभी स्कूल कल से बंद कर दिये जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर गुरुवार, 02 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बदतर होती हवा और मौजूदा हालात पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर सख्ती बरती. इस सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने कल, यानी शुक्रवार 03 दिसंबर 2021 से ही राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है.

कोर्ट में क्या हुआ

वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने दिल्ली सरकार से कहा कि ‘आपने कहा था कि स्कूल बंद हैं. लेकिन स्कूल बंद नहीं हैं. छोटे बच्चों को सुबह के कोहरे में स्कूल जाना पड़ रहा है. कोई सम्मान नहीं है? आज का अखबार देखिए. बच्चे जा रहे हैं. मैं ऐसे बच्चों को जानता हूं जो स्कूल जा रहे हैं. हमें आपको सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है. हम आपका सम्मान करते हैं. बड़ों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है, और बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है.’दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ‘अभिभावकों की सहमति से ही बच्चे स्कूल जा रहे हैं. अगर शीर्ष अदालत कहेगी, तो हम स्कूल बंद कर देंगे.’

इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि ‘हमारे कंधे का इस्तेमाल मत कीजिए. आप सरकार हैं. आपको कदम उठाने हैं. आप कह रहे हैं जो स्कूल आना चाहते हैं आयें, जो घर पर रहना चाहते हैं रहें. अगर आप विकल्प देंगे, तो हर कोई आयेगा. घर पर कौन रहना चाहता है.’ गौरतलब है कि दिवाली के आस-पास वायु प्रदूषण के हालात बेहद गंभीर होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों में फिजिकल क्लासेज़ बंद कर दिये थे. लेकिन 29 नवंबर से स्कूल फिर से खोल दिये गये और ऑफलाइन क्लास शुरू हो गई. इस दौरान कई स्कूलों में परीक्षाएं संचालित की जा रही थीं. अब 03 दिसंबर से फिर से स्कूल बंद रहेंगे. ऑफलाइन क्लासेज़ नहीं होंगी.

बुधवार को दिल्ली की हवा ‘Very Poor’ की श्रेणी में थी, जो गुरुवार को ‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 416 था. जबकि बुधवार को औसत एक्यूआई 370 रहा था.

Leave a Reply

Next Post

बीच समुद्र में जहाज एमवी कवरत्ती में लगी आग, इंजनों ने काम करना किया बंद, रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाए गए सभी यात्री

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोच्चि 02 दिसम्बर 2021 । कोच्चि और लक्षद्वीप द्वीपों के बीच चलने वाले जहाज एमवी कवरत्ती में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. भारतीय तटरक्षक बलों ने सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया है. ये आग जहाज के […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा