सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में किया बदलाव, मिचेल मार्श हुए बाहर; स्टार्क फिट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

सिडनी 02 जनवरी 2024। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है जो टेस्ट में डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और उसके पास 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका रहेगा। मार्श इस सीरीज से बल्ले में दम दिखाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों प्रत्येक पारी में 10.42 के औसत से महज 73 रन  बनाए। कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चयनकर्ताओं ने फॉर्म में नहीं चल रहे मार्श को बाहर रखने का फैसला किया जो गेंद से भी प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी होंगे। 

स्टार्क हुए फिट
कमिंस ने साथ ही बताया कि टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क फिट हैं और भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे। स्टार्क मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान पीठ की समस्या से जूझते दिखे थे, लेकिन वह साल के पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट करार दिए गए हैं जो उनके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी राहत की बात है। कमिंस ने कहा कि स्टार्क कभी भी अंतिम टेस्ट की योजना से बाहर नहीं थे क्योंकि यह तेज गेंदबाज सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अहम भूमिका निभाएगा। 

कमिंस ने वेबस्टर को सराहा
सीरीज में बढ़त लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने विजयी संयोजन को छेड़ने से परहेज नहीं किया और उन्होंने वेबस्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका दिया। घरेलू सर्किट में बेवस्टर ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। कमिंस ने कहा, मिचेल मार्श रन नहीं बना पा रहे थे और इस सीरीज में लगातार अपना विकेट गंवा रहे थे इसलिए हमने फैसला किया कि किसी नए खिलाड़ी को मौका दिया जाए और वेबस्टर सबसे उपयुक्त हैं। मार्श के लिए यह शर्मिंदगी की बात है क्योंकि उसने अतीत में टीम के लिए काफी योगदान दिया है, लेकिन हमें लगता है कि वेबस्टर को मौका देना सही है। 

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Next Post

'लास वेगास में साइबर ट्रक में विस्फोट और न्यू ऑर्लियंस हमले में है संबंध', एलन मस्क का सनसनीखेज दावा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव वॉशिंगटन 02 जनवरी 2025। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप टावर के बाहर साइबर ट्रक में विस्फोट और  न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले का आपस में संबंध हो सकता है। दरअसल मस्क ने कहा है […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा