विधायक मोहन मरकाम ने कोरोना वाॅरियर नगरपालिका कर्मियों का किया सम्मान

indiareporterlive
शेयर करे

आपदा काल में निस्वार्थ भाव से भगवान का रूप बनकर स्वच्छता कर्मियों ने की लोगों की सेवा- मोहन मरकाम

तीन सौ नगरपालिका कर्मियों का विधायक ने किया सम्मान

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोण्डागांव 14 अक्टूबर 2020। विगत 13 अक्टूबर को विधायक मोहन मरकाम ने नगरपालिका के कर्मियों के द्वारा कोरोना आपदा काल के समय निस्वार्थ भाव से नगर की स्वच्छता एवं उसकी व्यवस्था के निर्माण हेतु कोरोना वाॅरियर्स के रूप में किये गये कार्यों को याद करते हुए नगरपालिका के स्वच्छता कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मोहन मरकाम ने कोरोना संक्रमण एवं तालाबंदी के समय को याद करते हुए कहा कि ऐसा दौर जिस समय हर व्यक्ति अपने घर से निकलने में भी कतराता था ऐसे समय में नगर में स्वच्छता एवं पेयजल जैसी व्यस्थाओं को निर्बाध एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका के सभी कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डाल कर एक योद्धा की भांति रोज घरो से निकलकर लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे रहते थे। चाहे वह क्वारेंटीन सेंटर हो या स्क्रीनिंग सेंटर घर हो या सड़क या दुकानें सभी जगह सेनेटाईजेशन, घरो से निकलने वाले कचरों के प्रबंधन में दिन-रात लगे रहते थे। सम्पूर्ण आपदा काल में स्वच्छताकर्मी भगवान का दूसरा रूप बनकर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है। इसके लिए सम्पूर्ण कोण्डागांव नगर आपका सदैव आभारी रहेगा।

इस अवसर पर पार्षद तरूण गोलछा ने कहा कि नगरपालिका ने आपदा काल में नगर के अतिरिक्त मानवता का प्रदर्शन करते हुए नगर की सीमा के बाहर भी जहां भी सेनेटाईजेशन एवं स्वच्छता की आवश्यकता थी वहां अपनी सेवाएं दी इसके लिए सम्पूर्ण नगरपालिका कर्मी साधूवाद के पात्र हैं।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान कार्य करते हुए नगरपालिका के चार कर्मी कोरोना से संक्रमित भी हुए परन्तु उन्होंने हौसला रखते हुए निरंतर सेवाएं जारी रखीं। इस समारोह में विधायक द्वारा तीन सौ कर्मियों को सम्मानित किया जिसमें स्वच्छता दीदीयां, स्वच्छता कर्मी, पम्प आॅपरेटर, वाहन चालक, मेकेनीक, फिटर, नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे। इस अवसर पर झुमुक लाल देवांगन, मनीष श्रीवास्तव, राजू पोयाम एवं नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार सहित नगरपालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

खाने के बाद सौंफ खाने के ये फायदे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव हरी और कुरकुरी सौंफ हम सभी मुखवास के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. सौंफ (Fennel Seeds) की तासीर ठंडी होती है इसलिए गर्मी में इसका इस्तेमाल बढ़ जाता है. सौंफ में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र